सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Assam HSLC, HS exam form 10 and 11 Feb 2026, Assam CM announced; Check here

Assam Board Date Sheet 2026: असम में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10 और 11 फरवरी से, सीएम सरमा ने की घोषणा

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 19 Nov 2025 05:00 PM IST
सार

Assam Board Date Sheet 2026: असम में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं क्रमशः 10 और 11 फरवरी, 2026 से शुरू होंगी। यह जानकारी सूबे के मुखिया हेमंत बिस्वा सरमा ने दी है। सीएम सरमा ने सभी छात्रों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाए भी दी हैं।
 

विज्ञापन
Assam HSLC, HS exam form 10 and 11 Feb 2026, Assam CM announced; Check here
असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Assam Board Date Sheet 2026: असम के मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 10वीं (HSLC) और 12वीं (HS) की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें साझा कीं हैं। सूबे में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10 फरवरी, 2026 से और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी, 2026 से शुरू होंगी। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी नहीं की है।

Trending Videos


सीएम सरमा की ओर से किए गए पोस्ट में लिखा है, "महत्वपूर्ण परीक्षा अपडेट:  HSLC (मैट्रिकुलेशन) परीक्षा 2026, 10 फरवरी 2026 से शुरू होगी। हायर सेकेंडरी फाइनल परीक्षा 2026, 11 फरवरी 2026 से शुरू होगी। सभी छात्रों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं।"

विज्ञापन
विज्ञापन

अभी पूरी डेटशीट आना बाकी

बोर्ड ने अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी नहीं की है। हालांकि, स्कूल शिक्षा बोर्ड असम ने HSLC परीक्षा के फॉर्म भरने की विंडो फिर से खोल दी है। यह विंडो 17 नवंबर को फिर से खुली और 20 नवंबर, 2025 को बंद होगी। भुगतान जमा करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर, 2025 है।

इस अवधि के दौरान जिन स्कूलों ने अभी तक अपना फॉर्म भरना पूरा नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर लें।

बोर्ड ने आगे बताया है कि इस विस्तारित अवधि के दौरान जिन छात्रों के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, उनका चयन केवल एपीएल श्रेणी के तहत किया जाएगा। साथ ही, संस्थान प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि यदि अभी तक उम्मीदवारों के बैंक विवरण अपडेट नहीं किए गए हैं, तो उन्हें अपडेट कर दें।

इस बीच, कक्षा 12वीं का परीक्षा फॉर्म भरने की विंडो बंद कर दी गई है। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed