{"_id":"691d7ba1e716bae21e01833a","slug":"up-pet-2025-revised-answer-key-released-download-now-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UPSSSC PET: यूपी पीईटी परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड; सितंबर में हुआ था एग्जाम","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
UPSSSC PET: यूपी पीईटी परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड; सितंबर में हुआ था एग्जाम
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:41 PM IST
सार
UPSSSC PET 2025 Revised Answer key OUT: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 6 और 7 सितंबर को आयोजित पीईटी परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आयोग ने घोषणा की है कि इन दोनों दिनों में पूछे गए चार प्रश्नों के लिए पूरे अंक दिए जाएंगे।
विज्ञापन
Answer Key
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
UPSSSC PET Revised Answer Key: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। अब उम्मीदवार अपने सही उत्तर और संभावित अंक देख सकते हैं। उत्तर कुंजी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर शिफ्ट-वार उपलब्ध है। इससे उम्मीदवारों को परीक्षा में उनके सही जवाब और अनुमानित परिणाम जानने में मदद मिलेगी।
Trending Videos
यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 की लिखित परीक्षा 6 और 7 सितंबर को चार पालियों में राज्य के 1479 केंद्रों और 48 जिलों में आयोजित हुई थी। आयोग ने घोषणा की है कि परीक्षा के कुछ प्रश्नों के लिए पूरे अंक दिए जाएंगे। 6 सितंबर की दूसरी पाली के एक प्रश्न, 7 सितंबर की पहली पाली के एक प्रश्न और 7 सितंबर की दूसरी पाली के दो प्रश्न। पीईटी के अंक तीन साल तक मान्य रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा पैटर्न के अनुसार प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।
आयोग ने बाद 9 सितंबर 2025 को आयोग ने Provisional उत्तर कुंजी अपलोड की थी। उम्मीदवारों को इसके बारे में आपत्ति दर्ज कराने का लिंक 11 सितंबर 2025 को उपलब्ध कराया गया था। सभी प्राप्त आपत्तियों के निवारण के बाद आयोग ने प्रश्नवार और पालीवार संशोधित उत्तर कुंजी (विस्तृत) जारी की है।
ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी
- सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in जाएं।
- होमपेज पर दिए गए सेक्शन "Important News/Alerts" पर जाएं।
- वहां आपको लिंक मिलेगा "PET 2025 Revised Answer Key" लिंक पर क्लिक करें।
- अब शिफ्ट/पारी के अनुसार PDF फाइल खुल जाएगी।
- PDF को मोबाइल/लैपटॉप में डाउनलोड या सेव कर लें।
- इसके बाद अपने उत्तरों की सही उत्तरों से तुलना करें।