सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   97 pc Indian students want education that leads directly to careers: Study

Report: स्टडी में खुलासा, 97% भारतीय छात्र चाहते हैं नौकरी; स्किल डेवलपमेंट-प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस सबसे जरूरी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 19 Nov 2025 03:24 PM IST
सार


Career-oriented education: एक नए वैश्विक अध्ययन में सामने आया है कि भारतीय भावी छात्र अब सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि ऐसी शिक्षा की तलाश में हैं जो सीधे करियर तक ले जाए। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश छात्र नौकरी के अवसर, स्किल डेवलपमेंट और वास्तविक अनुभव को विदेशी शिक्षा का सबसे जरूरी हिस्सा मानते हैं।

विज्ञापन
97 pc Indian students want education that leads directly to careers: Study
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Skill development: लंदन की एक यूनिवर्सिटी के नए अध्ययन के मुताबिक, 97% भारतीय छात्र ऐसी पढ़ाई चाहते हैं जो उन्हें सीधे करियर तक पहुंचाए। उनका यह भी मानना है कि विदेश में पढ़ने का मुख्य फायदा तभी है जब वहां अच्छी नौकरी के अवसर, काम का अनुभव और असली दुनिया में काम आने वाले कौशल मिलें।

Trending Videos


सिटी सेंट जॉर्ज, लंदन विश्वविद्यालय और अर्लिंग्टन रिसर्च द्वारा किए गए अध्ययन में पाया गया है कि भारतीय भावी छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का महत्व सिर्फ कक्षा की पढ़ाई और किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि उससे कहीं अधिक है।
विज्ञापन
विज्ञापन


नई ‘विदेश में अध्ययन का मूल्य’ रिपोर्ट के मुताबिक, 97% भारतीय भावी छात्र मानते हैं कि विदेश में पढ़ाई के लिए जगह चुनते समय नौकरी मिलने की संभावनाएं, काम का अनुभव और वास्तविक जीवन में काम आने वाले कौशल सबसे जरूरी होते हैं।

कक्षा से आगे बढ़कर व्यावहारिक और करियर-केंद्रित शिक्षा

रिपोर्ट में कहा गया है, "भारतीय छात्र अब अंतर्राष्ट्रीय उच्च शिक्षा से जो अपेक्षाएं रखते हैं, उनमें एक ज़बरदस्त बदलाव आया है और यह कक्षा में मिलने वाली शिक्षा से कहीं आगे तक जाता है। सर्वेक्षण किए गए सभी देशों में भारतीय शिक्षार्थी व्यावहारिक शिक्षा, तकनीकी कौशल और पेशेवर व्यवहार को अपने शैक्षिक अनुभव के मुख्य अंग के रूप में सबसे ज्यादा महत्व देते हैं।"


सिटी सेंट जॉर्ज, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में रोजगारपरकता की निदेशक जेम्मा केन्यन के अनुसार, भारतीय छात्र अब इस बात पर ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं कि शिक्षा उन्हें क्या दे सकती है - सिर्फ जानकारी नहीं, बल्कि ऐसे कौशल, आत्मविश्वास और संपर्क (नेटवर्क) जो उन्हें वास्तविक करियर सफलता तक पहुंचाएं।

केन्यन ने कहा, "यह शोध इस बात पर प्रकाश डालता है कि विश्वविद्यालयों के लिए ऐसे कार्यक्रम डिजाइन करना कितना महत्वपूर्ण है, जो अकादमिक उत्कृष्टता को व्यावहारिक अनुभव के साथ जोड़ते हों।"

 

नौकरी की तैयारी और स्किल विकास पर जोर

दुनिया भर में 56% छात्रों ने रोजगार योग्यता को अपनी पसंद तय करने वाले शीर्ष तीन कारणों में शामिल किया है, और जब प्रमुख निर्णय कारकों को देखा गया तो यह प्रतिशत बढ़कर 87% हो गया।

भारतीय छात्रों का मानना है कि किसी भी कोर्स का डिज़ाइन ऐसा होना चाहिए जो सीधे-सीधे नौकरी के नतीजों से जुड़ा हो।

छात्रों और अभिभावकों समेत 3,000 लोगों पर किए गए इस वैश्विक सर्वे में पाया गया कि सभी देशों की तुलना में भारतीय छात्र व्यावहारिक सीखने और नौकरी के लिए तैयार होने पर सबसे ज्यादा जोर देते हैं।

60% उत्तरदाताओं का कहना था कि पढ़ाई में टेक्नोलॉजी का उपयोग बहुत जरूरी है, जबकि 56% ने माना कि तकनीकी कौशल विकसित करना उनकी प्राथमिकता है। वहीं कम से कम 56% भारतीय छात्रों ने कहा कि पेशेवर व्यवहार और प्रोफेशनल एटिट्यूड का विकास भी बेहद महत्वपूर्ण है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed