PECFEST 2025: पीईसी में 21 से 23 नवंबर तक टेक्नो-कल्चरल फेस्ट; दिखेगा तकनीक, कला और संस्कृति का अनोखा संगम
PEC Techno-cultural Fest: पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज 21 से 23 नवंबर तक टेक्नो-कल्चरल फेस्ट की मेजबानी करेगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्ट में स्टार्टअप शोकेस से लेकर कल्चरल परफॉर्मेंस तक कई कार्यक्रम छात्रों को एक ही मंच पर अनुभव कराएंगे। अमर उजाला इस कार्यक्रम में मीडिया सहयोगी की भूमिका निभा रहा है।
विस्तार
PECFEST 2025: पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) में इस साल 21 से 23 नवम्बर तक उत्तर भारत का सबसे बड़ा टेक्नो-कल्चरल फेस्ट पेकफेस्ट 2025 आयोजित किया जाएगा। इस बार फेस्ट का थीम “क्रेसेंट मिराज” है, जो प्रतिभागियों को नई तकनीक और कला के अनुभव का मौका देगा। यहां तकनीक, कला और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। अमर उजाला इस कार्यक्रम में मीडिया सहयोगी है।
तीन दिनों तक चलने वाला पेकफेस्ट 2025 तकनीक और क्रिएटिविटी का शानदार संगम पेश करेगा। इस साल भी लगभग 100 टेक्निकल और कल्चरल इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। इसमें रोबोटिक्स, ड्रोन रेस और कोडिंग कम्पटीशन्स कार्यक्रमों का हिस्सा होंगे।
तकनीक, रफ्तार और कला का बेहतरीन मेल
तीन दिनों तक चलने वाला पेकफेस्ट 2025 तकनीक और क्रिएटिविटी का मेल दिखाएगा। रोबोवॉर्स में मशीनों की जोरदार भिड़ंत होगी, जबकि ड्रोन रेस में प्रतिभागियों की रफ्तार और कौशल की परीक्षा होगी।
इसके अलावा, कोडिंग कम्पटीशन्स और स्टार्टअप शोकेस नए आइडियाज और इनोवेशन को मंच पर लाएंगे।
पेकफेस्ट केवल प्रतियोगिताओं और शो तक सीमित नहीं है। यह तीन दिन प्रतिभागियों को नए लोगों से मिलने, नेटवर्किंग करने और अपने आइडियाज को साझा करने का मौका भी देता है।