{"_id":"691c9004b7bf39bd850c2dcf","slug":"jharkhand-organised-championship-in-government-schools-to-promote-digital-skills-among-students-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: छात्रों के बीच डिजिटल कौशल को बढ़ावा, झारखंड के सरकारी स्कूलों में किया गया चैंपियनशिप का आयोजन","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Jharkhand: छात्रों के बीच डिजिटल कौशल को बढ़ावा, झारखंड के सरकारी स्कूलों में किया गया चैंपियनशिप का आयोजन
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Tue, 18 Nov 2025 08:56 PM IST
सार
Jharkhand: झारखंड के सरकारी स्कूलों के कक्षा 9-12 तक के छात्रों के बीच डिजिटल कौशल और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को दो दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए चैंपियनशिप बुधवार को आयोजित की जाएगी।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
Jharkhand: झारखंड के सरकारी स्कूलों के कक्षा 9-12 तक के छात्रों के बीच डिजिटल कौशल और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को दो दिवसीय चैंपियनशिप शुरू हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) में कुल 2,112 स्कूली छात्र भाग लेंगे।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि इन छात्रों ने 23 से 27 सितंबर के बीच आयोजित ब्लॉक स्तरीय राउंड जीते हैं। अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय चैंपियन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेईपीसी के प्रशासक सचिदानंद दियेंदु तिग्गा ने कहा, "झारखंड में पहली बार इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों की व्यावहारिक आईसीटी क्षमताओं, आलोचनात्मक सोच और समस्या-समाधान कौशल का आकलन और विकास करना है।"
11वीं-12वीं के लिए कल होगा आयोजन
उन्होंने बताया कि कक्षा 9 और 10 के लिए चैंपियनशिप मंगलवार को आयोजित की गई, जबकि कक्षा 11 और 12 के छात्रों के लिए चैंपियनशिप बुधवार को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि बढ़ेगी।