सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   Government launches free 4.5-hour “YUVA AI for ALL” course to train 10M citizens in basic AI skills

YUVA AI for ALL: एक करोड़ लोगों को एआई सिखाएगी सरकार, शुरू किया मुफ्त कोर्स; पूरा करने पर मिलेगा प्रमाणपत्र

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 19 Nov 2025 04:02 PM IST
सार

YUVA AI for ALL: इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय ने इंडियाएआई मिशन के तहत “युवा एआई फॉर ऑल” नामक 4.5 घंटे का मुफ्त ऑनलाइन कोर्स शुरू किया है। इसका उद्देश्य 1 करोड़ लोगों को एआई की बुनियादी जानकारी देना है। कोर्स पूरा करने पर सरकार की ओर से प्रमाणपत्र मिलेगा।
 

विज्ञापन
Government launches free 4.5-hour “YUVA AI for ALL” course to train 10M citizens in basic AI skills
सांकेतिक तस्वीर( AI photo) - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

YUVA AI for ALL: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने इंडियाएआई मिशन के तहत “YUVA AI for ALL” नामक एक मुफ्त शॉर्ट-टर्म ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किया है। इस पहल का उद्देश्य देशभर के लोगों, खासकर युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बुनियादी समझ प्रदान करना है। 

Trending Videos

4.5 घंटे का होगा कोर्स

यह कोर्स 4.5 घंटे का सेल्फ-पेस्ड प्रोग्राम है, जिसे सीखने वाला अपनी सुविधा के अनुसार पूरा कर सकता है। इसमें भारतीय जीवन से जुड़े वास्तविक उदाहरण शामिल किए गए हैं, ताकि सीखना आसान और समझने में सरल हो।

मंत्रालय ने बताया कि इसका लक्ष्य 1 करोड़ नागरिकों को आधारभूत एआई कौशल से सशक्त करना है। इससे न सिर्फ डिजिटल अंतर कम होगा, बल्कि एआई के जिम्मेदार और नैतिक उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार का मानना है कि यह पहल आने वाले समय के लिए भारतीय कार्यबल को तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगी।

कोर्स को भारत में उपलब्ध कराए जाने के लिए शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों और विभिन्न संगठनों को भी सहयोगात्मक रूप से इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाएगा?

इस कार्यक्रम को कुल छह मॉड्यूल्स में विभाजित किया गया है, जिनमें प्रतिभागियों को बताया जाएगा कि:

  • एआई क्या है और कैसे काम करता है
  • शिक्षा, रचनात्मकता और कार्यस्थल में एआई किस तरह बदलाव ला रहा है
  • एआई टूल्स का सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग कैसे करें
  • भारत में एआई के वास्तविक उपयोग के उदाहरण
  • भविष्य में एआई से जुड़ी संभावनाएं और नए अवसर

कहां उपलब्ध होगा यह कोर्स?

  • यह कोर्स FutureSkills Prime, iGOT Karmayogi और अन्य प्रमुख एड-टेक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
  • कोर्स पूरा करने वाले प्रतिभागियों को भारत सरकार की ओर से प्रमाणपत्र भी जारी किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • “Yuva AI for ALL” कोर्स में नामांकन के लिए संबंधित लिंक पर जाकर "Enroll" बटन पर क्लिक करें।
  • Gmail या LinkedIn ID से लॉगिन करें।
  • व्यक्तिगत विवरण, शिक्षा और व्यवसाय संबंधी जानकारी भरें।
  • पंजीकरण होने के बाद प्रतिभागी सीधे 4.5 घंटे का यह सेल्फ-पेस्ड कोर्स शुरू कर सकते हैं


मंत्रालय ने कहा कि आज के डिजिटल युग में एआई को समझना और उसका सही उपयोग सीखना बेहद जरूरी हो गया है। इस कोर्स के माध्यम से छात्रों और कामकाजी पेशेवरों को एआई के प्रति आत्मविश्वास विकसित करने में मदद मिलेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed