{"_id":"691dada74ec4d52d4e0a3372","slug":"criminal-carrying-reward-of-25-000-arrested-in-police-encounter-in-azamgarh-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई में गोली लगने से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई में गोली लगने से घायल
अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 19 Nov 2025 05:26 PM IST
सार
Azamgarh News: आजमगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहटी घाट के पास पुलिस से बदमाश की मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आजमगढ़ जिले के थाना कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की। मोहटी घाट मेन रोड तिराहा के पास चेकिंग और रात्रि गश्त के दौरान एक शातिर अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी पिंटू उर्फ अशोक घायल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आठ नवंबर को कोलबाजबहादुर क्षेत्र में हुई चैन-छिनैती की वारदात में शामिल अपराधी मोहटी घाट के पास अंधेरे में छिपा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रणनीतिक घेराबंदी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ देर बाद एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बाइक सवार व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद वाहन फिसलकर गिर गया। खुद को घिरता देख उसने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की नियंत्रित फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार अपराधी पिंटू उर्फ अशोक वाराणसी जनपद के लोहता थाना क्षेत्र के भिटारी गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से अवैध असलहा, कारतूस, मोटरसाइकिल, छिनैती की गई सोने की चेन बरामद की।
अभियुक्त के विरुद्ध आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज सहित विभिन्न जनपदों में लूट, छिनैती, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि आठ नवंबर को वृद्ध महिला की चेन छीनने की वारदात उसने अपने साथी विशाल उर्फ बाबू बीडी के साथ मिलकर की थी।