सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   DU VC Internship 2025, Gain Practical Experience and Earn a Stipend

DU VC Internship: डीयू में कुलपति इंटर्नशिप का शानदार मौका! छह महीने तक का अनुभव, इतना मिलेगा स्टाइपेंड

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sat, 13 Sep 2025 11:17 AM IST
विज्ञापन
सार

DU Vice Chancellor Internship: दिल्ली विश्वविद्यालय ने कुलपति इंटर्नशिप योजना की शुरूआत की है। छात्रों को छह महीने तक अनुभव हासिल करने का मौका मिलेगा, साथ ही वजीफा और अनुभव प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

DU VC Internship 2025, Gain Practical Experience and Earn a Stipend
DU Vice Chancellor - फोटो : file photo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

DU VC Internship 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष के कार्यालय के अंतर्गत केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (CPC) ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों के लिए कुलपति इंटर्नशिप योजना (VCIS) की शुरुआत की है। इच्छुक छात्र ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन पूरी तरह से जमा करने के बाद 6 महीने के लिए मान्य होगा। इसके लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट dsw.du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 है।

loader
Trending Videos


यह इंटर्नशिप छात्रों की सोचने और काम करने की क्षमता बढ़ाने में मदद करेगी। यह उन्हें अपने कॉलेज या विश्वविद्यालय में अपने कौशल सुधारने का मौका देगी और साथ ही शोध में रुचि बढ़ाकर जरूरी अनुभव लेने में मदद करेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

कौन कर सकता है आवेदन?

  • दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी नियमित छात्र, जो स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में पढ़ रहे हैं, ग्रीष्मकालीन और नियमित इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इन इंटर्नशिप में कुल 200 छात्रों को चुना जाएगा।
  • छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष की सिफारिश और कुलपति की मंजूरी के बाद, यह संख्या बदल भी सकती है।

इंटर्नशिप की अवधि क्या रहेगी?

सामान्य और ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप दोनों ही वीसीआईएस के अंतर्गत उपलब्ध हैं। किसी भी स्थिति में, इंटर्नशिप की अधिकतम अवधि ज्वाइनिंग की तारीख से छह महीने से अधिक नहीं होगी।

  • ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप: ग्रीष्मावकाश के दौरान 8 हफ्ते की होगी, जिसमें प्रति सप्ताह 15-20 घंटे का लचीला समय हो सकता है।
  • सामान्य इंटर्नशिप: शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रति सप्ताह 8-10 घंटे का लचीला समय रहेगा।
  • नियम: दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान एक छात्र केवल एक बार ही वीसीआईएस का लाभ ले सकता है।

इतना मिलेगा वजीफा

इंटर्नशिप पूरी होने पर छात्र को छात्र कल्याण डीन द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र मिलेगा, जो संबंधित विभाग या संस्था की रिपोर्ट पर आधारित होगा। सामान्य इंटर्न को 5,000 रुपये प्रति माह और ग्रीष्मकालीन इंटर्न को 10,000 रुपये प्रति माह वजीफा मिलेगा। वजीफा हर साल 5% बढ़ाया जाएगा। इसमें छात्रों को क्या काम करना होगा, इसका पूरा विवरण दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed