सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Education is key to Jharkhand’s development: CM Hemant Soren launches new internship scheme

Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन ने लॉन्च की नई इंटर्नशिप योजना, कहा- 'झारखंड के विकास की कुंजी है शिक्षा'

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 12 Jan 2026 11:06 AM IST
विज्ञापन
सार

Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के विकास की सबसे बड़ी कुंजी शिक्षा है। गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान उन्होंने नई ग्रासरूट्स इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का शुभारंभ किया।
 

Education is key to Jharkhand’s development: CM Hemant Soren launches new internship scheme
हेमंत सोरेन - फोटो : PTI (फाइल फोटो)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Jharkhand: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा कि शिक्षा राज्य के विकास की सबसे बड़ी कुंजी है और उनकी सरकार का यह प्रमुख फोकस एरिया रहा है। वे रांची में गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे थे।

Trending Videos


यह कार्यक्रम उनके पिता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (गुरुजी) की 82वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया।

नई ग्रासरूट्स इनोवेशन इंटर्नशिप योजना की शुरुआत

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘ग्रासरूट्स इनोवेशन इंटर्नशिप योजना’ का भी शुभारंभ किया। इस योजना के तहत ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों को दो महीने का इंटर्नशिप कार्यक्रम दिया जाएगा। इन छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में काम करने का मौका मिलेगा। उन्हें इंसेंटिव के तौर पर 10,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

आर्थिक तंगी छात्रों के सपनों में बाधा न बने: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा, "कई प्रतिभाशाली छात्र सिर्फ पैसों की कमी के कारण अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते। इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई।"

यह योजना दो साल पहले शुरू की गई थी, जिसके तहत उच्च शिक्षा, इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य क्षेत्रों में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को 4 प्रतिशत ब्याज दर पर 15 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। कोर्स पूरा होने के एक साल बाद ईएमआई शुरू होती है, और सरकार इस योजना के लिए गारंटर है।

 
  • 15 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण
  • 4 प्रतिशत ब्याज दर
  • कोर्स पूरा होने के एक साल बाद ईएमआई शुरू
  • राज्य सरकार योजना की गारंटर है

अब तक 2,430 छात्रों को मिला लाभ

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव राहुल पुरवार ने बताया कि:

  • अब तक 2,430 छात्रों को ऋण दिया जा चुका है
  • कुल 200 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई
  • रविवार को ही 55 छात्रों के लिए 12 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया

कम ब्याज पर 15 लाख तक का शिक्षा ऋण देने वाला पहला राज्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जो छात्रों को इतनी कम ब्याज दर पर 15 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण दे रहा है। उन्होंने छात्रों से कहा, "हम आपको इस काबिल बनाना चाहते हैं कि आप राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित कर सकें।"

शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की अन्य पहलें

सीएम ने बताया कि गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के अलावा सरकार ने विदेश में उच्च शिक्षा के लिए 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप, सभी जिलों में पुस्तकालयों की स्थापना, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि अब आदिवासी और दलित समुदाय के बच्चे भी विदेश जाकर पढ़ाई कर रहे हैं, जो पहले सिर्फ सपना था।

शिबू सोरेन को किया याद

अपने पिता को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "बाबा आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार, संघर्ष, त्याग और समर्पण हमेशा जीवित रहेंगे।"

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के लिए चैटबॉट और डैशबोर्ड लॉन्च किया। सीएम फेलोशिप योजना के तहत 23 शोधार्थियों को 25,000 रुपये की पहली किस्त सौंपी।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed