{"_id":"6822c3d1477987f59a02e142","slug":"haryana-hbse-12th-result-2025-out-topper-list-bseh-direct-link-download-inter-result-marksheet-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana Board Result Out: हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, 85.66 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Haryana Board Result Out: हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, 85.66 प्रतिशत विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Tue, 13 May 2025 10:23 AM IST
विज्ञापन
सार
Haryana Board HBSE 12th Result Out: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पर जाकर सबसे पहले अपना परिणाम देख सकते हैं। इस साल 85.66 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स...

Haryana Board Result 2025
- फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक

विस्तार
HBSE 12th Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दी थी, वे अब अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले देख सकते हैं। यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स...
विज्ञापन
Trending Videos
इस वर्ष लाखों छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया और अब वे अपने रोल नंबर के माध्यम से ऑनलाइन परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा, छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट को डाउनलोड भी कर सकते हैं, जिसमें विषयवार अंक, ग्रेड और पास/फेल स्थिति की जानकारी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025 में विभिन्न श्रेणियों का परीक्षा परिणाम अलग-अलग रहा। नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 35.66 प्रतिशत जबकि स्वयंपाठी छात्रों का परिणाम 63.21 प्रतिशत रहा। वहीं, मुक्त विद्यालय कैटेगरी का परिणाम 36.35 प्रतिशत और रि-अपीयर श्रेणी का परीक्षा परिणाम 49.93 प्रतिशत दर्ज किया गया।
नियमित परीक्षा में 1.93 लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल
सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा 2025 में कुल 1,93,828 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,66,031 उत्तीर्ण हुए, जबकि 7,900 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 97,561 छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 87,227 पास हुईं। उनकी पास प्रतिशतता 89.41% रही। वहीं, 96,267 छात्रों में से 78,804 पास हुए और उनकी पास प्रतिशतता 81.86% रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों की तुलना में 7.55% अधिक सफलता प्राप्त करते हुए बढ़त दर्ज की है।
प्रदेश के 22 जिलों में हुआ मूल्यांकन कार्य
बोर्ड द्वारा राज्य के सभी 22 जिलों में व्यापक स्तर पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न कराया गया। बोर्ड की ओर से 10वीं के लिए कुल 78 और 12वीं के लिए 48 मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए थे। इस कार्य में 10वीं कक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए लगभग 7030 अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई, जबकि 12वीं कक्षा के मूल्यांकन हेतु 4812 प्राध्यापकों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बोर्ड ने सुनिश्चित किया कि मूल्यांकन कार्य समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा हो, ताकि छात्रों को सटीक और निष्पक्ष परिणाम मिल सकें।
इस दिन हुई परीक्षा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 2025 सत्र की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की थीं। इन परीक्षाओं के लिए राज्यभर में कुल 1434 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में कुल 5,22,529 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इनमें कक्षा 10वीं के 2,93,746 परीक्षार्थी और कक्षा 12वीं के 2,23,713 परीक्षार्थी शामिल थे। परीक्षाएं शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराई गईं, जिनकी निगरानी बोर्ड एवं जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से की गई थी।