सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   IIMB Free Online Courses 2026: Advertising, Sales & PR Classes Begin January 12

Free Online Course: IIM बंगलुरु ने शुरू किए विज्ञापन, सेल्स और पीआर में फ्री ऑनलाइन कोर्स; जल्द करें नामांकन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 03 Dec 2025 06:11 PM IST
सार

IIM Bangalore: आईआईएम बंगलुरु ने स्वयं पोर्टल पर विज्ञापन, सेल्स और पीआर से जुड़े दो फ्री ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं, जिनकी शुरुआत 12 जनवरी 2026 से होगी। रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी तक चलेगा। दोनों कोर्स में 8 से 10 हफ्तों की ट्रेनिंग, असाइनमेंट और परीक्षा शामिल हैं, जिनके आधार पर सर्टिफिकेट मिलेगा।
 

विज्ञापन
IIMB Free Online Courses 2026: Advertising, Sales & PR Classes Begin January 12
IIMB Free Online Course 2025 - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

IIMB Free Online Course 2025: भारतीय प्रबंधन संस्थान, बंगलुरु (IIMB) ने स्वयं प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर विज्ञापन, सेल्स और पब्लिक रिलेशंस से जुड़े फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। दो कोर्स, Advertising and Sales और Advertising and Public Relations उपलब्ध हैं, जिनकी शुरुआत 12 जनवरी 2026 से होगी। आईआईएम बंगलुरु इस प्रोग्राम का कोऑर्डिनेशन कर रहा है और प्लेटफॉर्म पर 60 से ज्यादा कोर्स उपलब्ध करा रहा है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2026 तय की गई है।

Trending Videos

Advertising and Sales Course: विज्ञापन और सेल्स कोर्स की अवधि 10 सप्ताह

यह कोर्स मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के CDOE, फैकल्टी ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर (सीनियर स्केल) डॉ. भारती सिंह द्वारा पढ़ाया जाएगा। कोर्स 12 जनवरी से शुरू होकर 30 अप्रैल 2026 तक चलेगा और इसकी अवधि 10 सप्ताह है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Advertising and Public Relations Course: विज्ञापन और पीआर कोर्स की अवधि 8 सप्ताह

यह कोर्स एमिटी यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश, ग्वालियर के मीडिया स्टडीज विभाग के हेड और एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा पढ़ाया जाएगा। यह कार्यक्रम 8 सप्ताह का है।

Advertising and Sales Course में क्या पढ़ाया जाएगा?

कोर्स के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

  • विज्ञापन की भूमिका, कामकाज और Integrated Marketing Communication की समझ।
  • विज्ञापन डिजाइन के महत्व और प्रभावी एड बनाने की प्रक्रिया।
  • मीडिया प्लानिंग और स्ट्रैटेजी की प्रभावशीलता का आकलन।
  • कॉपीराइटिंग की बुनियादी बातें और प्रिंट, आउटडोर, ब्रॉडकास्ट व डिजिटल मीडिया का उपयोग।
  • पब्लिक रिलेशंस और पब्लिसिटी की अवधारणा, साथ ही सेल्स मैनेजमेंट में नए ट्रेंड्स और रणनीतियां।
  • सेल्स प्रमोशन और पर्सनल सेलिंग, तथा सेल्स मैनेजमेंट में नैतिक प्रथाओं की समझ।

Advertising and Public Relations Course में क्या शामिल है?

यह कोर्स विज्ञापन की शुरुआती जानकारी से शुरू होकर आगे इन विषयों को कवर करता है:

  • विज्ञापन और पब्लिक रिलेशंस में उपयोग होने वाले कम्युनिकेशन मॉडल और थ्योरी।
  • विज्ञापन के प्रकार और अलग-अलग मीडिया फॉर्मेट।
  • विज्ञापन में क्रिएटिविटी की भूमिका।
  • पब्लिक रिलेशंस की बेसिक समझ।
  • मीडिया रिलेशंस और संकट प्रबंधन (Crisis Communication)।
  • डिजिटल विज्ञापन और डिजिटल पब्लिक रिलेशंस।
  • विज्ञापन और पीआर में इस्तेमाल होने वाली रिसर्च तकनीकें।

सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा?

सर्टिफिकेट पाने के लिए दो शर्तें पूरी करनी जरूरी हैं:

  • असाइनमेंट में औसत स्कोर कम से कम 10/25 होना चाहिए।
  • फाइनल परीक्षा में न्यूनतम 30/75 अंक हासिल करना अनिवार्य है।
  • इन दोनों शर्तों को पूरा करने पर ही प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed