सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   IIT: Students Develop Personal AI Robot and Smart Mirror, Showcase Innovative Prototype Models

IIT: आईआईटी के छात्रों ने तैयार किए निजी एआई रोबोट और स्मार्ट मिरर, स्टूडेंट्स ने पेश किए प्रोटोटाइप मॉडल

ललित कौशिक Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 16 Nov 2025 12:11 PM IST
सार

Prototype Model: मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन शो 2025 में आईआईटी के बीटेक फर्स्ट ईयर छात्रों ने अपने बनाए निजी एआई रोबोट और स्मार्ट मिरर के प्रोटोटाइप मॉडल पेश किए।

विज्ञापन
IIT: Students Develop Personal AI Robot and Smart Mirror, Showcase Innovative Prototype Models
IIT Delhi - फोटो : IIT Official
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

IIT Students: आईआईटी दिल्ली के छात्र नवाचर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। छात्रों ने निजी एआई रोबोट, स्मार्ट मिरर, सिंचाई के लिए रेन सेंसर, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए डिक्टो राइटर, आईओटी पल्स ऑक्सीमीटर, हेल्थ साइकिल, रोबोटिक आर्म सहित कई दूसरे प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किए हैं।

Trending Videos


शनिवार को आईआईटी दिल्ली के मैन्युफैक्चरिंग इनोवेशन शो 2025 में बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्रों ने इन मॉडल को प्रदर्शित किया। निजी एआई रोबोट बुजुर्गों को दवा देने से लेकर उनके अकेलेपन को दूर करने में सहायक होगा। बीटेक मैथ एंड कंप्यूटिंग सहित कंप्यूटर साइंस की छात्रा प्रिशा, निवेदिता, लक्ष्य, रित्विका और एक दूसरे छात्र ने यह मॉडल तैयार किया है। रोबोट बात करेगा और निर्देश के अनुसार साधारण कार्यों को भी करेगा। रोबोट का नाम ऐश रखा गया है। आईआईटी दिल्ली के बीटेक छात्रों ने सिंचाई के लिए एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जो मिट्टी की नमी के हिसाब से सिंचाई के लिए पानी की उपयोगिता को बताएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


छात्र दीपेश कुमार, युग भूषण और हर्ष भास्कर ने बताया कि यह उपकरण पूरी तरह से स्वचालित है। इसमें एक रेन सेंसर भी लगा है। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए डिक्टो राइटर तैयार करने वाले हिमांशु ने बताया कि छह छात्रों की टीम ने यह बनाया है। माइक की मदद से संबंधित व्यक्ति जो बोलेगा सॉफ्टवेयर की मदद से वह लिख जाएगा। हिंदी, - इंग्लिश से लेकर कई दूसरी भाषाओं में यह काम करेगा।

 

स्मार्ट मिरर से चलेंगे पंखे और लाइट

आईआईटी दिल्ली के फर्स्ट ईयर के छात्रों दीपक बत्रा, कुनाल गुप्ता, ईशान सोनी, देवराज, रूपेश वर्मा, सुमित ने एक ऐसा स्मार्ट मिरर तैयार किया है जिसकी मदद से आप घर के पंखे, लाइट, दरवाजों के लॉक का संचालन कर सकते है। इस मिरर पर कमरे के तापमान, कैलेंडर, न्यूज, जीमेल सहित कई दूसरी सुविधाएं उपलब्ध है। इसकी प्रोग्रामिंग जावास्क्रिप्ट लैंग्वेज से की गई है। छात्रों के एक समूह ने ऐसा आईओटी पल्स ऑक्सीमीटर तैयार किया है जो जो शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने पर अलार्म की तरह बज उठेगा।

रोबोटिक आर्म रहा आकर्षण का केंद्र

इस पूरे शो में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रोबोटिक आर्म रहा। यह हाथ के इशारों पर काम करेगा। 20 छात्रों के समूह ने इस मॉडल को तैयार किया है। छात्र बॉबी ने बताया कि रोबोटिक आर्म का इस्तेमाल कारखानों और औद्योगिक इकाईयों में किया जा सकता है। करीब 30-40 हजार रुपये की लागत से यह तैयार हुआ है। इसकी चार फिंगर है। हालांकि यह दो फिंगर होने पर भी काम करेगा। कीबोर्ड से भी रोबोटिक आर्म को कंट्रोल किया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed