IIT KGP: आईआईटी खड़गपुर के यंग इनोवेटर्स प्रोग्राम के लिए पंजीकरण शुरू, 8वीं से 12वीं के छात्र ले सकते हैं भाग
YIP 2025-26: आईआईटी खड़गपुर ने अपने यंग इनोवेटर्स प्रोग्राम के पहले चरण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स विकसित करना है।
विस्तार
Young Innovators' Programme 2025-26: आईआईटी खड़गपुर ने कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स विकसित करने के लिए अपने यंग इनोवेटर्स प्रोग्राम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम के पहले दौर के लिए आवेदन रविवार से शुरू हो गए हैं।
ऑनलाइन होगा पहला चरण
कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत ऑनलाइन प्रथम चरण से होगी, जिसमें भारत और विदेश की शीर्ष टीमों का चयन किया जाएगा।
चयनित टीमें जाएंगी आईआईटी कैंपस
इसके बाद इन टीमों को आईआईटी-खड़गपुर में तीन दिवसीय ऑन-कैंपस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जहां वे कार्यशील मॉडल या प्रोटोटाइप का प्रदर्शन करेंगे, जिसका मूल्यांकन संकाय सदस्यों द्वारा किया जाएगा।
उल्लेखनीय विगत परियोजनाओं में विभिन्न प्रकार के नवाचार शामिल हैं, जैसे कि दिव्यांग व्यक्तियों के लिए डिजाइन किया गया एक हरित जल डिस्पेंसर, कम लागत वाला हर्बल श्वास मास्क, गड्ढों की तत्काल मरम्मत के लिए 'पोथोल वॉरियर' तथा एआई-आधारित मौखिक कैंसर निगरानी उपकरण।
पिछले संस्करण में 3500 से ज्यादा एंट्री
एक बयान में कहा गया है कि पिछले संस्करण में 3,500 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं, जिनमें संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, डेनमार्क, मलेशिया और सऊदी अरब सहित अन्य देशों के स्कूलों ने भाग लिया था।