सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Jharkhand JET 2024 Notification Released: Eligibility Criteria and Application Details

JPSC JET 2024: झारखंड पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, कौन कर सकता आवेदन? देखें पात्रता की सभी शर्तें

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 10 Sep 2025 12:59 PM IST
विज्ञापन
सार

JPSC JET Notification OUT: झारखंड लोक सेवा आयोग ने JET 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर पदों और झारखंड के विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत विवरण नीचे पढ़ सकते हैं।

Jharkhand JET 2024 Notification Released: Eligibility Criteria and Application Details
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Jharkhand JET Registration 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के माध्यम से योग्य भारतीय नागरिक सहायक प्रोफेसर पदों और झारखंड के विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

loader
Trending Videos

 
ऑनलाइन आवेदन 16 सितंबर 2025 से शुरू होंगे और उम्मीदवार अपने आवेदन 06 अक्टूबर 2025 की रात 11:45 बजे तक जमा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2025 शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों के लिए सुधार विंडो 08 से 10 अक्टूबर 2025 तक शाम 5:00 बजे तक खुला रहेगा, जिसमें वे अपने आवेदन में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

कौन कर सकता आवेदन?

झारखंड JET 2024 के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित और EWS अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री में कम से कम 55% अंक (बिना पूर्णांक के) प्राप्त किए हों। वहीं, आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/BC-I/BC-II/PwBD) के उम्मीदवारों के लिए यह न्यूनतम अंक 50% निर्धारित किए गए हैं। अपनी मास्टर डिग्री के अंतिम वर्ष में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी अनंतिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।

किन्हें मिलेगा आरक्षण का लाभ?

आरक्षण (ऊर्ध्वाधर/क्षैतिज) का लाभ केवल झारखंड के स्थायी निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी, चाहे वे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के ही क्यों न हों, अनारक्षित माने जाएंगे और उनके लिए संबंधित आरक्षण लागू नहीं होगा। 

परीक्षा पैटर्न और अंकन प्रणाली

झारखंड JET 2024 परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर I में कुल 50 प्रश्न होंगे, जिनके लिए कुल 100 अंक होंगे। यह पेपर उम्मीदवार की शिक्षण/अनुसंधान योग्यता, तर्क, समझ और सामान्य जागरूकता का आकलन करेगा। पेपर II में 100 प्रश्न होंगे, जिनके लिए कुल 200 अंक होंगे और यह उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय के गहन ज्ञान का मूल्यांकन करेगा।

प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक होंगे और गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे (भाषाई प्रश्नपत्रों को छोड़कर)। उम्मीदवार अपने स्नातकोत्तर विषय के अनुसार पेपर II का विषय चुनेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed