NATA Result 2022: सीओए ने जारी किया नाटा फेज-3 का रिजल्ट, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड
NATA Result 2022 Phase 3 Scorecard: नाटा 2022 चरण-3 की परीक्षा के लिए परिणाम बुधवार, 17 अगस्त, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

विस्तार
NATA Phase 3 Result 2022: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) की ओर से नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) 2022 का रिजल्ट 2022 जारी कर दिया गया है। नाटा 2022 चरण-3 की परीक्षा के लिए परिणाम बुधवार, 17 अगस्त, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। परिणामों की औपचारिक घोषणा के तुरंत बाद, नाटा की आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर रिजल्ट देखने के लिए लॉग इन सुविधा शुरू कर दी गई है।

NATA Exam Result 2022: 12,527 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
नाटा के तीसरे टेस्ट की पहली पाली के लिए पंजीकृत कुल 9,499 उम्मीदवारों में से, 6,290 उम्मीदवार टेस्ट के लिए उपस्थित हुए जबकि दूसरी पाली के लिए पंजीकृत 8,482 उम्मीदवारों में से 6,237 उम्मीदवार टेस्ट के लिए उपस्थित हुए। इस प्रकार, कुल 17,981 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 12,527 उम्मीदवार नामित परीक्षा केंद्रों पर तीसरे टेस्ट में उपस्थित हुए थे।
NATA Exam 2022: महत्वपूर्ण विवरण
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (COA) ने 07 अगस्त, 2022 को नाटा चरण-3 की परीक्षा आयोजित की थी। नाटा 2022 का आयोजन देश भर के 131 शहरों में 137 केंद्रों पर किया गया जबकि, भारत के बाहर भी 07 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। नाटा चरण-3 को सीबीटी मोड में दो सत्रों - सुबह और दोपहर में आयोजित किया गया था। सुबह का सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित किया गया था जबकि दोपहर का सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया गया था।
NATA Exam Result 2022 Phase 3: तीन बार होती है परीक्षा
2022 के लिए, काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (COA) ने नाटा को तीन बार आयोजित करने का निर्णय लिया था। छात्रों को जितनी जरूरत थी उतने प्रयासों के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी गई थी। हालांकि, सूचना बुलेटिन के अनुसार, यदि कोई उम्मीदवार दो टेस्ट के लिए उपस्थित होता है, तो दो में से सर्वश्रेष्ठ स्कोर को वैध स्कोर के रूप में लिया जाएगा और तीन प्रयासों के मामले में, दो सर्वश्रेष्ठ स्कोर का औसत मान्य माना जाएगा।