NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी राउंड 3 का आवंटन परिणाम संशोधित; आज दोपहर तीन बजे तक शिकायत करें दर्ज
NEET UG 2025 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के तीसरे राउंड का संशोधित प्रोविजनल परिणाम-II जारी किया है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

विस्तार
NEET UG 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2025 की काउंसलिंग के तीसरे दौर के प्रोविजनल संशोधित सीट आवंटन परिणाम जारी किए हैं। उम्मीदवार आवंटन परिणाम एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने कही है कि यदि उन्हें नए परिणाम में कोई विसंगति या त्रुटि दिखाई दे, तो वे 23 अक्तूबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे तक अपनी शिकायत ईमेल के माध्यम से mccresultquery@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके बाद MCC द्वारा अंतिम सीट आवंटन परिणाम जारी किया जाएगा। उम्मीदवार mcc.nic.in पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।
कमेटी ने क्या कहा?
संशोधित प्रोविजनल परिणाम जारी होने के बाद इसे ही ‘अंतिम परिणाम’ माना जाएगा। उम्मीदवार ध्यान दें, यह प्रोविजनल परिणाम केवल अस्थायी (टेंटेटिव) है और इसमें आगे बदलाव हो सकता है।
इस परिणाम के आधार पर उम्मीदवार किसी कॉलेज या सीट पर अधिकार का दावा नहीं कर सकते, न ही इसे न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने उम्मीदवारों से कहा है, कि वे अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद और MCC की वेबसाइट से आवंटन पत्र (Allotment Letter) डाउनलोड करने के बाद ही अपने आवंटित कॉलेज या संस्थान से संपर्क करें।
डाउनलोड करें लिस्ट