सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   AICTE Invites Applications for Management Courses Based on CMAT 2026 Merit, Apply Till November 17

AICTE Admission: एआईसीटीई के मैनेजमेंट पाठयक्रमों में सीमैट 2026 की मेरिट से दाखिले, 17 नवंबर तक करें आवेदन

अमर उजाला ब्यूरो Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 23 Oct 2025 09:31 AM IST
विज्ञापन
सार

AICTE Management Admission 2026: एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में सीमैट 2026 की मेरिट के आधार पर दाखिले शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 17 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन शुल्क  18 नवंबर 2025 तक जमा किया जा सकेगा।

AICTE Invites Applications for Management Courses Based on CMAT 2026 Merit, Apply Till November 17
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

AICTE Admission 2026: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के मान्यता प्राप्त कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। एआईसीटीई के कॉलेजों में कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2026 की मेरिट से एमबीए और पीजीडीएम प्रोग्राम में सीट मिलेगी।

Trending Videos


इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सीमैट 2026 की परीक्षा आयोजित करेगी। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 17 नवंबर तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। एनटीए कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि बाद में घोषित करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

18 नवंबर तक करें फीस जमा 

एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एमबीए पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को 17 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन और 18 नवंबर तक फीस जमा करनी होगी। इसके बाद, यदि ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई त्रुटियां होंगी तो छात्रों को 20 और 21 नवंबर को उसमें सुधार का मौका मिलेगा। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा।


सीमैट 2026 की परीक्षा करीब तीन घंटे (180 मिनट) तक चलेगी। इसमें मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए, मात्रात्मक तकनीक और डाटा व्याख्या, तार्किक तर्क, भाषा समझ, सामान्य जागरूकता और नवाचार तथा उद्यमिता समेत अन्य का मूल्यांकन किया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, दिव्यांग (PwD) और महिला उम्मीदवारों के लिए यह फीस 1250 रुपये रखी गई है। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के दौरान यह शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एनटीए सीएमएटी 2026 परीक्षा  के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए “CMAT Registration 2026” लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
  • अंत में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed