सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   JMI PhD Admissions 2025 Begin: Apply Online by November 8

JMI PHD Admission: जामिया में पीएचडी दाखिले की दौड़ शुरू, उम्मीदवार आठ नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

अमर उजाला ब्यूरो Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 23 Oct 2025 08:51 AM IST
विज्ञापन
सार

JMI PhD Admission 2025: जामिया मिलिया इस्लामिया ने पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 8 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 

JMI PhD Admissions 2025 Begin: Apply Online by November 8
Jami Millia Islamia, JMI - फोटो : X (@jmiu_official)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

JMI: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी https://admission.jmi.ac.in/ पर उपलब्ध है। आवेदन की आखिरी तारीख आठ नवंबर है। इसके लिए दो हजार रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।  

Trending Videos


अधिसूचना के अनुसार, आवेदन की अंतिम तारीख के बाद नौ और दस नवंबर को उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म में सुधार का मौका दिया जाएगा। प्रवेश पत्र 11 नवंबर को जारी किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा 15 और 16 नवंबर को आयोजित होगी। इसका परिणाम 27 से 29 नवंबर तक घोषित होगा। उम्मीदवार शोध प्रस्तावों को संबंधित विभाग में आठ दिसंबर तक भेज सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची नौ दिसंबर जारी की जाएगी। साक्षात्कार का आयोजन 10 से 19 दिसंबर तक के बीच होगा। दाखिले के लिए अंतिम चयनित उम्मीदवारों की सूची 22 दिसंबर को जारी होगी।

उम्मीदवार दाखिले से जुड़ी औपचारिकताओं को 23 से लेकर 30 दिसंबर के बीच पूरा कर सकेंगे। कक्षाओं की शुरुआत 13 जनवरी 2026 से होगी। सवाल पूछना कमजोरी नहीं है सही वक्त पर सही सवाल पूछने से टीम में संवाद, समझ व नवाचार तो बढ़ता ही है, संगठन भी तरक्की करता है।

आवेदन शुल्क

पीएचडी के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करने होंगे।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया एक ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिसे संसद के अधिनियम के माध्यम से सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है।

जामिया को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा A++ ग्रेड से सम्मानित किया गया है। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, शिक्षा, तकनीकी, मीडिया, भाषा और साहित्य के क्षेत्रों में शोध और अध्ययन के व्यापक अवसर उपलब्ध हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed