Free Coaching: सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलेगी जेईई-नीट की मुफ्त कोचिंग, जेडीएसटी के माध्यम से होगा चयन
JEE-NEET Free Coaching 2025: सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब उन्हें जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। छात्रों का चयन जेडीएसटी के माध्यम से किया जाएगा।

विस्तार
Free Coaching: शिक्षा निदेशालय ने दक्षिणा फाउंडेशन के साथ मिलकर सरकारी स्कूलों के बारहवीं कक्षा के साइंस के छात्रों के लिए जेईई और नीट की मुफ्त कोचिंग शुरू की है। यह प्रोग्राम पुणे में दक्षिणा वैली कैंपस में चलेगा, जहां छात्रों को मुफ्त कोचिंग, खाना और रहने की सुविधा मिलेगी। छात्रों का चयन 15 दिसंबर को होने वाले जॉइंट दक्षिणा सिलेक्शन टेस्ट (जेडीएसटी) के जरिए होगा।

इसके लिए apply.scholarship.dakshana.org पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। टेस्ट में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स/बायोलॉजी और लॉजिकल रीजनिंग के सवाल होंगे। चयन के लिए दसवीं कक्षा में मैथ्स और साइंस में अच्छे अंक और परिवार की सालाना आय तीन लाख रुपये से कम होने चाहिए।
स्कूली छात्र पढ़ेंगे साइबर सुरक्षा का पाठ
सरकारी स्कूल के छात्रों को साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने डाटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (DSCI) को मंजूरी दी है। दरअसल, निदेशालय को डीएससीआई से साइबर सुरक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पत्र प्राप्त हुआ था। इसके तहत स्कूली छात्रों को ऑनलाइन बिहेवियर, साइबर बुलिंग रोकथाम, पासवर्ड सुरक्षा, सोशल मीडिया जागरूकता, फेक न्यूज की पहचान करने सहित कई दूसरे बिंदु शामिल हैं।
निदेशालय ने दस से 12 नवंबर के बीच तिमारपुर स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय, लॉरेंस रोड के सर्वोदय विद्यालय और रोहिणी सेक्टर-16 के पॉकेट-ए स्थित गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा छठी से लेकर 8वीं तक के छात्रों को साइबर सुरक्षा के लिए मंजूरी दी है।