{"_id":"68f9c32cef27a88979062ee3","slug":"aicte-warns-colleges-against-denying-admissions-to-open-school-students-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"NIOS: छात्रों के लिए राहत, कॉलेजों में एनआईओएस विद्यार्थियों को दाखिला देना अनिवार्य; एआईसीटीई का निर्देश","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
NIOS: छात्रों के लिए राहत, कॉलेजों में एनआईओएस विद्यार्थियों को दाखिला देना अनिवार्य; एआईसीटीई का निर्देश
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Thu, 23 Oct 2025 11:24 AM IST
विज्ञापन
सार
AICTE: एआईसीटीई ने सभी तकनीकी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे एनआईओएस (ओपन स्कूल) से पास छात्रों को भी दाखिला दें। इस फैसले से ओपन स्कूल छात्रों को उच्च शिक्षा में प्रवेश पाने में अब कोई बाधा नहीं होगी।

एनआईओएस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
NIOS Admission: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने संस्थानों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) के प्रमाणपत्र धारक छात्रों को प्रवेश देने से इनकार करने के खिलाफ चेतावनी दी है और कहा है कि ऐसी योग्यताएं उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा में प्रवेश के लिए पूरी तरह मान्य हैं।

Trending Videos
तकनीकी शिक्षा नियामक ने कहा है कि इस तरह की प्रथाएं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्देशों का उल्लंघन करती हैं और छात्रों के उच्च शिक्षा के अधिकार पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिषद ने कहा, "परिषद के संज्ञान में लाया गया है कि एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित कुछ उच्च शिक्षा संस्थानों ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को प्रवेश देने से इनकार कर दिया है, जबकि ये छात्र निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।"
एनआईओएस भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान है और इसे सीबीएसई, सीआईएससीई और राज्य विद्यालयी शिक्षा बोर्डों जैसे अन्य राष्ट्रीय और राज्य बोर्डों के समकक्ष मान्यता प्राप्त है।
एआईसीटीई ने सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि एनआईओएस से सफलतापूर्वक उत्तीर्ण और पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले छात्रों को अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डों के छात्रों के समकक्ष माना जाए।