UNESCO Internship 2025: यूनेस्को में इंटर्नशिप का मौका, पीजी के लिए नामांकित अभ्यर्थी करें आवेदन; जानें शर्तें
UNESCO Internship 2025 Registration: संयुक्त राष्ट्र की शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संस्था यूनेस्को ने 2025 के लिए युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नीचे दी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
UNESCO Internship 2025: संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) ने स्नातक (Graduate) युवाओं के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की है। यूनेस्को के अनुसार, इस इंटर्नशिप के दौरान प्रतिभागी व्यावहारिक कार्यों के माध्यम से अपने शैक्षणिक और तकनीकी ज्ञान को और अधिक सशक्त बना सकेंगे।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.unesco.org पर जाकर इस कार्यक्रम के लिए 31 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन
- आप मास्टर डिग्री, पीएचडी, या उसके समकक्ष किसी उच्च डिग्री के कार्यक्रम में वर्तमान में नामांकित (enrolled) होने चाहिए।
- या फिर, आपने इंटर्नशिप शुरू होने से पिछले 12 महीनों के भीतर अपनी मास्टर या पीएचडी डिग्री पूरी की हो।
- जिन उम्मीदवारों ने सिर्फ ग्रेजुएशन (Bachelor’s Degree) पूरा किया है, लेकिन किसी पोस्टग्रेजुएट (Master/PhD) प्रोग्राम में नामांकित नहीं हैं।
- अगर आप सचिवीय/सहायक या तकनीकी/व्यावसायिक पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपको किसी सचिवीय स्कूल या तकनीकी/व्यावसायिक संस्थान में पढ़ाई कर रहे होना चाहिए।
- और यह आपका अंतिम वर्ष (final year) होना चाहिए, या आपने अपने स्कूल/संस्थान से पिछले 12 महीनों में स्नातक (graduate) किया हो।

अन्य जरूरी योग्यता
- भाषा ज्ञान (Languages): आपको अंग्रेजी या फ्रेंच- दोनों में से किसी एक भाषा पर अच्छी पकड़ (written & spoken) होनी चाहिए। दूसरी भाषा (अंग्रेजी या फ्रेंच) का बुनियादी ज्ञान (working knowledge) होना एक अतिरिक्त लाभ (advantage) है। खासकर मुख्यालय (Headquarters) में सचिवीय या सहायक पदों के लिए दोनों भाषाओं का ज्ञान जरूरी हो सकता है।
- कंप्यूटर कौशल (Computer Skills): आपको कंप्यूटर सिस्टम और ऑफिस से जुड़े सॉफ्टवेयर (जैसे MS Office, Google Workspace आदि) का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- टीम वर्क (Team Player): आपको टीम में मिल-जुलकर काम करने की क्षमता होनी चाहिए। साथ ही, आपको अंतरराष्ट्रीय माहौल (international work environment) के अनुकूल ढलने में सक्षम होना चाहिए।
- संचार कौशल (Communication Skills): आपके पास अच्छे पारस्परिक (interpersonal) और संचार (communication) कौशल होने चाहिए।
- आयु सीमा (Age Limit): आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन से पहले ये काम जरूर करें
यूनेस्को इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने से पहले अपना प्रेरणा पत्र (Motivation Letter) और बायोडाटा (CV/Resume) तैयार रखें। आवेदन पूरी तरह अंग्रेज़ी या फ्रेंच में ही करना है। अगर आपके दस्तावेज इन भाषाओं में नहीं हैं, तो उनका सरल अनुवाद तैयार रखें। साथ ही यह ध्यान रखें कि आपका संपर्क नंबर और ईमेल अगले 6 महीने तक चालू रहें।
इंटर्नशिप में वेतन मिलेगा?
यूनेस्को इंटर्नशिप पैसे नहीं देती, यानी कोई वेतन या मुआवजा नहीं मिलेगा। आपका आवेदन यूनेस्को के प्रबंधकों द्वारा देखा जाएगा और 6 महीने तक पोर्टल पर रहेगा। अगर आपका चयन होता है, तो प्रबंधक आपसे सीधे संपर्क करेंगे; अगर 6 महीने तक कोई संदेश नहीं आता, तो समझ लें कि आपका आवेदन स्वीकार नहीं हुआ।