सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Rajasthan govt school vice principal beaten for inciting students against Hindu religious practices

Government School: राजस्थान के सरकारी स्कूल में उप-प्रधानाचार्य की पिटाई, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sat, 13 Sep 2025 12:45 PM IST
विज्ञापन
सार

Rajasthan School: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बागोर इलाके में एक सरकारी स्कूल के उप-प्रधानाचार्य पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा। छात्रों की शिकायत के बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे और हंगामे के बीच उनकी पिटाई कर दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Rajasthan govt school vice principal beaten for inciting students against Hindu religious practices
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Rajasthan Government School: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बागोर क्षेत्र में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल के उप-प्रधानाचार्य की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी। आरोप है कि वे छात्रों को हिंदू धार्मिक परंपराओं के खिलाफ भड़काते थे।

loader
Trending Videos


पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को बागोर इलाके में हुई। छात्रों ने अपने अभिभावकों से शिकायत की थी, जिसके बाद अभिभावक उप-प्रधानाचार्य रणवीर सिंह इंदौरिया से भिड़ने स्कूल पहुंचे।

विज्ञापन
विज्ञापन

शिकायत के बाद अभिभावकों का हंगामा

अभिभावकों ने आरोप लगाया कि उप-प्रधानाचार्य छात्रों को "चोटी" जैसे धार्मिक प्रतीकों को रखने और देवताओं की मूर्तियां बनाने से हतोत्साहित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उप-प्रधानाचार्य छात्रों से कहते थे कि देवताओं का अस्तित्व नहीं है और उन्हें न तो उनकी तस्वीरें बनानी चाहिए और न ही मंदिरों में जाना चाहिए।

जब कुछ छात्रों ने अपने अभिभावकों को इस मामले की जानकारी दी, तो उनके अभिभावक स्कूल पहुंच गए। इस मामले से नाराज होकर उन्होंने कथित तौर पर इंदौरिया की पिटाई कर दी।

पुलिस स्कूल पहुंची और उन्हें बचाया। शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ने उप-प्रधानाचार्य को एपीओ (पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में) कर दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed