सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   TN student allegedly forced into Russian army, MDMK MP urges Centre to rescue, Read here

TN: रूसी सेना में जबरन भर्ती किए गए तमिलनाडु के छात्र को बचाने की मांग, MDMK सांसद की केंद्र सरकार से अपील

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 01 Aug 2025 03:50 PM IST
सार

Tamil Nadu: रूस में एक भारतीय छात्र को कथित तौर पर जबरन सेना में भर्ती किया जा रहा है। यह जानकारी एमडीएमके (MDMK) सांसद दुरई वैको ने दी और केंद्र सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने और छात्र की जान बचाने की अपील की है।
 

विज्ञापन
TN student allegedly forced into Russian army, MDMK MP urges Centre to rescue, Read here
दुरई वाइको - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Tamil Nadu: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के एक मेडिकल छात्र को कथित रूप से जबरन रूसी सेना में भर्ती किए जाने के मामले में एमडीएमके (MDMK) सांसद दुरई वैको ने केंद्र सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने और छात्र की जान बचाने की अपील की है।

Trending Videos

नशीली दवा से जुड़े मामले में हिरासत में लिया गया था

दुरई वैको ने शुक्रवार को चेन्नई में प्रेस से बात करते हुए बताया कि कुड्डालोर जिले के श्रीमुष्णम के रहने वाला तीसरे वर्ष के मेडिकल छात्र किशोर सरवनन को रूसी पुलिस ने एक नशीली दवा से जुड़े मामले में हिरासत में लिया। यह मामला उन लोगों से जुड़ा था जो किशोर के साथ रह रहे थे, लेकिन किशोर का इसमें कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं था।

उन्होंने कहा, “किशोर पूरी तरह निर्दोष है और उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, इसके बावजूद उसे जेल में डाला गया। उसने कई बार खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की और उसके परिवार ने भी भारत सरकार से मदद मांगी, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली।”

विज्ञापन
विज्ञापन

छात्र को प्रताड़ित किया जा रहा

12 जुलाई को परिवार को किशोर का एक फोन आया, जिसमें उसने बताया कि उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, मानसिक रूप से यातना दी जा रही है और जबरन कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं।

सांसद दुरई वैको ने बताया कि किशोर को अब उसकी मर्जी के खिलाफ सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है और जल्द ही उसे यूक्रेन में युद्ध के मोर्चे पर भेजा जा सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि “अगर उसे युद्ध के लिए भेजा गया, तो वह शायद जीवित न लौटे।”

2 अगस्त को युद्ध के मोर्चे पर भेजा जाएगा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किशोर के माता-पिता सरवनन और भामा भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि अपने बेटे को रूस में पढ़ाई के लिए भेजने के लिए उन्होंने अपनी जमीन तक बेच दी थी। उन्होंन कहा, “अब हमारा बेटा जेल में है। हमें उसकी एक वॉइस मैसेज मिली है जिसमें कहा गया है कि उसे 2 अगस्त को युद्ध के मोर्चे पर भेजा जाएगा। हम दोनों सरकारों (भारत और रूस) से अपील करते हैं कि कृपया हमारे बेटे को बचाएं और उसे तमिलनाडु वापस लाएं।”

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed