UGC NET December: यूजीसी नेट दिसंबर सत्र के लिए सिटी स्लिप जारी, 31 तारीख से 85 विषयों के लिए होगी परीक्षा
UGC NET December 2025 Exam City Slip: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर सत्र के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 31 दिसंबर से आयोजित होगी।
विस्तार
UGC NET December 2025: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2025 के दिसंबर सत्र के लिए शहर की सूचना पर्ची जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक 85 विभिन्न विषयों में आयोजित की जाएगी।
इस सत्र की परीक्षा दो शिफ्टों में होगी, जिसमें सुबह का सत्र 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर का सत्र 3 बजे से 6 बजे तक चलेगा।
परीक्षा से जुड़ी जरूरी गाइडलाइंस
यूजीसी नेट 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि) साथ लाना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना चाहिए।
परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार केवल पारदर्शी पानी की बोतल, पेन और जरूरी दस्तावेज ही साथ ले जा सकते हैं।
इसके अलावा, परीक्षा के दौरान एनटीए द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या नकल की कोशिश करने पर उम्मीदवार को परीक्षा से बाहर किया जा सकता है।
ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “City Slip / Exam City Intimation” लिंक खोजें और क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आपकी शहर पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- अंत में इसे डाउनलोड और एक प्रिंटआउट ले लें।