सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   UGC NET December 2025 exam city intimation slip released; download link here ugcnet.nta.nic.in

UGC NET December: यूजीसी नेट दिसंबर सत्र के लिए सिटी स्लिप जारी, 31 तारीख से 85 विषयों के लिए होगी परीक्षा

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 21 Dec 2025 10:30 AM IST
सार

UGC NET December 2025 Exam City Slip: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर सत्र के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 31 दिसंबर से आयोजित होगी।

विज्ञापन
UGC NET December 2025 exam city intimation slip released; download link here ugcnet.nta.nic.in
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UGC NET December 2025: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2025 के दिसंबर सत्र के लिए शहर की सूचना पर्ची जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक 85 विभिन्न विषयों में आयोजित की जाएगी। 

Trending Videos


इस सत्र की परीक्षा दो शिफ्टों में होगी, जिसमें सुबह का सत्र 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर का सत्र 3 बजे से 6 बजे तक चलेगा।

यूजीसी नेट 2025 के लिए जारी की जाने वाली शहर पर्ची एडमिट कार्ड से अलग होती है। इसमें केवल परीक्षा केंद्र के संभावित शहर की जानकारी होती है। वहीं, यूजीसी नेट एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा तिथि, समय और परीक्षा केंद्र का पूरा पता जैसी सभी आवश्यक जानकारी शामिल होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

परीक्षा से जुड़ी जरूरी गाइडलाइंस

यूजीसी नेट 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि) साथ लाना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना चाहिए।

परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार केवल पारदर्शी पानी की बोतल, पेन और जरूरी दस्तावेज ही साथ ले जा सकते हैं।

इसके अलावा, परीक्षा के दौरान एनटीए द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या नकल की कोशिश करने पर उम्मीदवार को परीक्षा से बाहर किया जा सकता है।


ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “City Slip / Exam City Intimation” लिंक खोजें और क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपकी शहर पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • अंत में इसे डाउनलोड और एक प्रिंटआउट ले लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed