UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी में 462 पदों पर बंपर भर्ती, स्नातक के लिए मौका; जानें आवेदन प्रक्रिया
UPSC: यूपीएससी ने 462 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक स्नातक उम्मीदवार 3 जुलाई 2025 तक upsconline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
UPSC Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की नई भर्ती आपके लिए शानदार अवसर हो सकता है। यूपीएससी ने विभिन्न विभागों में कुल 462 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 3 जुलाई 2025 तक upsconline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 4 जुलाई 2025 तक आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर सकते हैं।

इस भर्ती में उप अधीक्षक बागवानी विशेषज्ञ, कंपनी अभियोजक, सहायक निदेशक, उप वास्तुकार, विशेषज्ञ ग्रेड- III सहायक प्रोफेसर, उप सहायक निदेशक (गैर-चिकित्सा) और उप केंद्रीय खुफिया अधिकारी (तकनीकी) सहित कई अहम पद शामिल हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
यूपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातक (Graduation) या उससे उच्च शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। मान्य डिग्रियों में बी.ई/बी.टेक, एम.एससी, बी.ए, एमबीबीएस, एमएस/एमडी/एमसीएच/डीएम, डीएनबी, एम.फिल और पीएचडी शामिल हैं। शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग हो सकती है, इसलिए विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 30 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है, हालांकि यह भी पद के अनुसार भिन्न हो सकती है। इसके अतिरिक्त, आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwBD) को सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
सैलरी और चयन प्रक्रिया
यूपीएससी की यह भर्ती लेवल-8 पे-मैट्रिक्स के अंतर्गत की जा रही है, जिसके अनुसार चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक वेतन के रूप में लगभग ₹47,600 प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य भत्ते भी नियमों के अनुसार मिलेंगे। चयन प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी। सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (रिटन एग्जाम) देनी होगी, जिसके बाद सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। दोनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला, एससी, एसटी एवं PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “One Time Registration (OTR)” लिंक पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल या ईमेल से रजिस्ट्रेशन करें।
- आवश्यक जानकारी भरें, डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
- आवेदन पत्र को सबमिट कर उसका PDF प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।