पायरेसी की शिकार हुई जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन; यूट्यूबर को किया गिरफ्तार
Zubeen Garg Movie: असमिया गायक जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले' उनके निधन के बाद हाल ही में थिएटर्स में रिलीज हुई। इस फिल्म की पायरेसी के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
विस्तार
दिवंगत गायक जुबीन गर्ग की मौत के बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले' 31 अक्तूबर को रिलीज हुई। इस फिल्म की कथित पायरेसी करने के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी पुलिस ने दी है। जानिए क्या है इस केस को लेकर अपडेट।
वीडियो क्लिप अपलोड करने का आरोप
असम पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी कि रफीकुल इस्लाम नाम के व्यक्ति को गोलपाड़ा जिले के लखीपुर से गिरफ्तार किया गया। उस पर आरोप है कि उसने अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्म से जुड़े वीडियो क्लिप्स अपलोड किए। पायरेसी मामले में उस व्यक्ति को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
इन धाराओं में किया गया गिरफ्तार
उस व्यकित पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की संबंधित धाराओं के तहत साइबर पुलिस स्टेशन, पानबाजार में मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा उसपर कॉपीराइट अधिनियम, 1957 और सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 के तहत भी मामला दर्ज हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें: पिता ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को गांव आने से कर दिया था मना, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ देखकर दिया था ऐसा रिएक्शन
क्या हुई थी शिकायत?
फिल्म ‘रोई रोई बिनाले' के निर्माता श्यामंतक गौतम ने साइबर पुलिस स्टेशन, पानबाजार में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि 31 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होने के कुछ ही दिनों के भीतर अवैध व्यक्तियों द्वारा फिल्म अपलोड की जा रही थी।
फिल्म के बारे में
आपको बता दें कि फिल्म 'रोई रोई बिनाले' की कहानी और गानों को जुबीन गर्ग ने लिखा था। इस फिल्म में उन्होंने अंधे व्यक्ति का किरदार निभाया था। इस फिल्म को 31 अक्तूबर को असम के साथ पूरे देश में रिलीज किया गया था। फिल्म ने अभी तक 16 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
पिछले महीने हुआ जुबीन का निधन
आपको बता दें कि जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में अचानक निधन हो गया था। असम पुलिस उनके निधन के मामले की जांच कर रही है। इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं।