Aamir Khan: दादा साहब फाल्के की बायाेपिक करने जा रहे आमिर खान, राजकुमार हिरानी के साथ तीसरी बार करेंगे काम
Dadasaheb Phalke Biopic: आमिर खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी एक बार फिर एकसाथ नजर आने वाली है। इस बार ये जोड़ी हिंदी फिल्मों के जनक की कहानी को लेकर आएगी। जानिए कब शुरू होगी इस फिल्म की शूटिंग।

विस्तार
दादा साहब फाल्के को भारतीय सिनेमा का पितामह कहा जाता है। उन्होंने ही भारतीय फिल्मों की नींव रखी। तभी उनके नाम पर सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ रखा गया। दादा साहब के जीवन और फिल्मों को लेकर उनकी कहानी काफी रोचक है। अब ये कहानी बड़े पर्दे पर भी नजर आएगी। जी हां, सही सुना आपने, दादा साहब फाल्के के ऊपर फिल्म बनने जा रही है। जानिए कौन बनाने जा रहा है ये फिल्म।

आमिर खान और राजू हिरानी की जोड़ी बनाएगी फिल्म
भारतीय सिनेमा और फिल्मों के जनक कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के की कहानी अब हर किसी को पता चलेगी। क्योंकि दादा साहब फाल्के के जीवन पर अब फिल्म बनाने की तैयारी है। जिन्होंने भारतीय फिल्मों को लाया, अब उन पर फिल्म लाने का काम करने जा रहे हैं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान। ‘थ्री इडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी शानदार ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली जोड़ी आमिर खान और राजकुमार हिरानी अब दादा साहब फाल्के के जीवन को पर्दे पर उतारने की तैयारी कर रहे हैं। इस जोड़ी के इस फिल्म पर काम करने से लोगों को फिल्म से काफी उम्मीदें बंधने लगी हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Celebs On Pakistan: इरफान ही नहीं, जावेद अख्तर समेत इन सेलेब्स ने भी दिया पाकिस्तान को करारा जवाब; यहां पढ़ें

आजादी की जंग के दौर में बसी ये कहानी एक ऐसे कलाकार की है, जिसने शून्य से शुरूआत कर हर मुश्किल का सामना करते हुए दुनिया की सबसे बड़ी स्वदेशी फिल्म इंडस्ट्री की नींव रखी। जानकारी के मुताबिक, इसी साल अक्टूबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। आमिर खान अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज के तुरंत बाद अपने किरदार की तैयारी में जुट जाएंगे। जबकि फिल्म के दौर और समय को दिखाने का काम वीएफएक्स के जरिए पहले से ही शुरू किया जा चुका है। राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी, हिंदुकुश भारद्वाज और अविष्कार भारद्वाज फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले चार साल से काम कर रहे हैं।
दादा साहब के पोते ने किया समर्थन
दादा साहब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर ने इस प्रोजेक्ट का पूरा समर्थन किया है और दादा साहब फाल्के के जीवन से जुड़ी कई खास बातें और घटनाएं साझा की हैं। आमिर खान और राजकुमार हिरानी के फिल्म के लिए फिर से साथ आने से इस फिल्म के बड़े स्तर पर बनने की उम्मीद है।
यह खबर भी पढ़ें: Sitare Zameen Par: हॉलीवुड की इस फिल्म के ट्रेलर पर भारतीयों के कमेंट्स का सैलाब, आमिर खान हैं बड़ी वजह