{"_id":"6881e2c7cf9eddd4a602b37a","slug":"aamir-khan-to-hoist-the-indian-national-flag-at-indian-film-festival-of-melbourne-2025-2025-07-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Aamir Khan: आमिर खान 'मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल' में फहराएंगे तिरंगा, 'बदनाम बस्ती' की होगी स्क्रीनिंग","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Aamir Khan: आमिर खान 'मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल' में फहराएंगे तिरंगा, 'बदनाम बस्ती' की होगी स्क्रीनिंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 24 Jul 2025 01:07 PM IST
विज्ञापन
सार
Aamir Khan IFFM 2025: अगस्त में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न शुरु होने वाला है। इसमें 75 फिल्में दिखाई जाएंगी। महोत्सव में आमिर खान मुख्य अतिथि होंगे।

आमिर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अगस्त में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) का आयोजन होने वाला है। सुपरस्टार आमिर खान इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस फेस्टिवल में वह भारतीय तिरंगा फहराएंगे। इस फेस्टिवल में आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग निर्धारित है। महोत्सव में सिनेमा में आमिर खान के योगदान को एक स्पेशल सेक्शन के जरिए सम्मानित किया जाएगा।

Trending Videos
फेस्टिवल में आमिर खान तिरंगा फहराएंगे
इस फेस्टिवल के डायरेक्टर मितु भौमिक लांगे ने बताया 'फिल्म फेस्टिवल में राष्ट्रीय ध्वज फहराना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और एकजुट करने वाला अनुभव है। विदेशी धरती पर तिरंगा लहराते देखना भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के बीच फख्र का लम्हा होगा। आमिर खान के सिनेमाई नजरिए ने विश्व स्तर पर दर्शकों को प्रभावित किया है। वह इस पल का नेतृत्व करेंगे, जो हमारे लिए सम्मान की बात है।'
इस फेस्टिवल के डायरेक्टर मितु भौमिक लांगे ने बताया 'फिल्म फेस्टिवल में राष्ट्रीय ध्वज फहराना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और एकजुट करने वाला अनुभव है। विदेशी धरती पर तिरंगा लहराते देखना भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के बीच फख्र का लम्हा होगा। आमिर खान के सिनेमाई नजरिए ने विश्व स्तर पर दर्शकों को प्रभावित किया है। वह इस पल का नेतृत्व करेंगे, जो हमारे लिए सम्मान की बात है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

आमिर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
फेस्टिवल के डायरेक्टर उत्साहित हैं
फेस्टिवल के डायरेक्टर ने कहा 'प्रोग्राम में आमिर खान की मौजूदगी अहम है। उनके सिनेमा ने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में फिल्म प्रेमियों पर गहरा असर डाला है। आइएफएफएम में हम जिन मूल्यों के लिए खड़े हैं, वे हैं समानता और विविधता में एकता। हम इस लम्हे के गवाह बनने के लिए सभी इलाकों से आए दर्शकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।'
यह खबर भी पढ़ें: Nushrratt Bharuccha: इंडस्ट्री में भेदभाव पर बोलीं नुसरत भरूचा, कहा- 'पांच मिनट वॉशरूम इस्तेमाल करने के लिए...'
फेस्टिवल के डायरेक्टर ने कहा 'प्रोग्राम में आमिर खान की मौजूदगी अहम है। उनके सिनेमा ने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में फिल्म प्रेमियों पर गहरा असर डाला है। आइएफएफएम में हम जिन मूल्यों के लिए खड़े हैं, वे हैं समानता और विविधता में एकता। हम इस लम्हे के गवाह बनने के लिए सभी इलाकों से आए दर्शकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।'
यह खबर भी पढ़ें: Nushrratt Bharuccha: इंडस्ट्री में भेदभाव पर बोलीं नुसरत भरूचा, कहा- 'पांच मिनट वॉशरूम इस्तेमाल करने के लिए...'
महोत्सव में फिल्म 'बदनाम बस्ती' की स्क्रीनिंग होगी
आपको बता दें विक्टोरिया सरकार द्वारा समर्थित आइएफएफएम, भारत के बाहर आयोजित होने वाला सबसे बड़ा भारतीय फिल्म महोत्सव है। यह सशक्त और विविध भारतीय कहानियों को प्रदर्शित करता है। इस महोत्सव में फिल्म निर्माता प्रेम कपूर की 1971 की फिल्म 'बदनाम बस्ती' दिखाई जाएगी। इस फिल्म को भारत की पहली समलैंगिक फिल्म बताया गया है।
आपको बता दें विक्टोरिया सरकार द्वारा समर्थित आइएफएफएम, भारत के बाहर आयोजित होने वाला सबसे बड़ा भारतीय फिल्म महोत्सव है। यह सशक्त और विविध भारतीय कहानियों को प्रदर्शित करता है। इस महोत्सव में फिल्म निर्माता प्रेम कपूर की 1971 की फिल्म 'बदनाम बस्ती' दिखाई जाएगी। इस फिल्म को भारत की पहली समलैंगिक फिल्म बताया गया है।
पूरे महोत्सव में 75 फिल्में दिखाई जाएंगी
इस साल आइएफएफएम में लगभग 75 फिल्में प्रदर्शित होंगी। यह फिल्में लिंग, नस्ल, कामुकता, विकलांगता और महिला प्रतिनिधित्व जैसे विषयों पर होगी।
फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 14 से 24 अगस्त तक चलेगा।
इस साल आइएफएफएम में लगभग 75 फिल्में प्रदर्शित होंगी। यह फिल्में लिंग, नस्ल, कामुकता, विकलांगता और महिला प्रतिनिधित्व जैसे विषयों पर होगी।
फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 14 से 24 अगस्त तक चलेगा।