Anurag Kashyap: ‘गैंग ऑफ वासेपुर को लोग भूल जाएं’, अपनी कल्ट फिल्म को लेकर बड़ी बात कह गए अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप ने अपने करियर में बेहतरीन फिल्में निर्देशित की हैं। जल्द ही उनकी एक फिल्म ‘निशानची’ रिलीज होगी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अनुराग ने अपनी कल्ट फिल्म ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ को लेकर बात की। जानिए, वह क्यों चाहते हैं कि दर्शक उनकी इस फिल्म को भूल जाएं?

विस्तार
जब फिल्म ‘निशानची’ का ट्रेलर रिलीज हुआ तो सोशल मीडिया पर इसकी तुलना 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से होने लगी। लेकिन डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने दोनों फिल्मों की कहानियों को अलग बताया है। वह इतना वादा जरूर करते हैं कि फिल्म देखकर लोगों को ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ जैसा मजा जरूर आएगा।

अनुराग बोले- ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ जैसा मजा ‘निशानची’ में भी आएगा
एएनआई से की गई हालिया बातचीत में अनुराग कहते हैं, ‘फिल्म ‘निशानची’ भी उत्तर भारत की की कहानी है लेकिन यह ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ नहीं है। मगर लोगों को वह फिल्म देखकर जो मजा आया था, वही ‘निशानची’ भी आएगा। मेरा इस फिल्म को बनाने का मकसद यही था कि लोग ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ को भूल जाएं।’
फिल्म में ऐश्वर्या ठाकरे को क्यों लिया
फिल्म ‘निशानची’ से बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। ऐश्वर्या को फिल्म में अनुराग ने क्या सोचकर लिया? पूछने पर वह कहते हैं, ‘मैंने यूट्यूब पर उनका मोनोलॉग देखा था जाे फिल्म ‘शूल’ का था। फिर मैं उनसे मिला तो पता चला कि वो तो महाराष्ट्रियन हैं और ठाकरे हैं। मैंने पहले उन्हें सिर्फ बबलू का रोल ऑफर किया था, डबल रोल नहीं। मैं उनकी क्षमता देखना चाहता था। हर कोई कहता है कि वे कड़ी मेहनत करेंगे, लेकिन असल में करते नहीं। ऐसा पहले भी हो चुका है। लेकिन ऐश्वर्या की मेहनत देखने के बाद, शूटिंग से लगभग छह महीने पहले मैंने उनसे कहा, तुम दोनों रोल कर रहे हो।’ फिल्म ‘निशानची’ में ऐश्वर्या ठाकरे बबलू और डबलू नाम के दो भाइयों का रोल कर रहे हैं।
कब रिलीज हो रही है फिल्म
‘निशानची’ फिल्म को अनुराग कश्यप ने प्रसून मिश्रा और रंजन चंदेल के साथ मिलकर लिखा है। इसका निर्देशन अनुराग ने किया है। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।