Rangeela: री-रिलीज होगी आमिर खान की ‘रंगीला’, निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने दी जानकारी
Rangeela Re-Release: आमिर खान, जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘रंगीला’ अब एक बार फिर से एक नए अंदाज में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

विस्तार
राम गोपाल वर्मा की सुपरहिट फिल्म ‘रंगीला’ अपनी रिलीज के 30 साल पूरे कर चुकी है। आमिर खान, जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर स्टारर ‘रंगीला’ को लेकर अब निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने एक नई जानकारी साझा की है। अब ‘रंगीला’ एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, वो भी नए अंदाज और रंग में।

रामू ने शेयर की पोस्ट
राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर जारी करते हुए ‘रंगीला’ की री-रिलीज के बारे में जानकारी दी है। अपनी पोस्ट में रामू ने लिखा है, ‘रंगीला 4K डॉल्बी में री-रिलीज हो रही है। आमिर खान, जैकी श्रॉफ, उर्मिला मातोंडकर और एआर रहमान को इसके लिए बधाई। रंग फिर से वापस आ रहे हैं।’ अपनी इस पोस्ट में राम गोपाल वर्मा ने ‘रंगीला’ का एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें फिल्म के अलग-अलग सीन नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में फिल्म की पूरी लीड कास्ट भी दिख रही है।
RANGEELA Re Releasing in 4 K DOLBY … CONGRATS #AamirKhan @UrmilaMatondkar @bindasbhidu @arrahman The COLOURS are COMING BACK 💐💐💐💃🏼💃🏼💃🏼 pic.twitter.com/rswDQCHs81
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) September 11, 2025
यह है ‘रंगीला’ की कहानी
आमिर खान, जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर स्टारर ‘रंगीला’ 8 सितंबर 1995 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘रंगीला’ एक लव ट्रायंगल है। जिसमें उर्मिला मातोंडकर का किरदार मिली हीरोइन बनना चाहता है, जबकि आमिर खान का किरदार मुन्ना एक अनाथ है जो मिली का दोस्त है। मुन्ना ब्लैक में फिल्मों के टिकट बेचता है। फिर मिली पहले जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करती है। बाद में जैकी श्रॉफ के किरदार राज कमल की मदद से जो कि एक बड़ा अभिनेता है, वो मिली को ‘रंगीला’ नाम की फिल्म में हीरोइन के लिए ऑडिशन दिलवाता है। इसके बाद जैसे-जैसे मिली हीरोइन बनने लगती है वैसे-वैसे राज कमल और मुन्ना दोनों ही मिली से प्यार करने लगते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी ‘रंगीला’, मिले थे कई अवॉर्ड
‘रंगीला’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। वहीं फिल्म के गाने भी उस वक्त काफी लोकप्रिय हुए थे। इस फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया है। फिल्म के लिए एआर रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीतकार, राम गोपाल वर्मा को बेस्ट स्टोरी और जैकी श्रॉफ को सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिला था।