{"_id":"6677a352a1aafbf6ef06f17c","slug":"according-to-rumours-samantha-ruth-prabhu-may-collaborate-with-shah-rukh-khan-for-rajkumar-hirani-directorial-2024-06-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajkumar Hirani: शाहरुख-सामंथा के साथ कोई फिल्म लेकर नहीं आ रहे राजू हिरानी, सूत्रों ने किया अफवाहों का खंडन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Rajkumar Hirani: शाहरुख-सामंथा के साथ कोई फिल्म लेकर नहीं आ रहे राजू हिरानी, सूत्रों ने किया अफवाहों का खंडन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सर्वजीत कृष्णा
Updated Sun, 23 Jun 2024 09:54 AM IST
विज्ञापन
सार
सामंथा रुथ प्रभु की अगली फिल्म को लेकर अफवाहें थीं कि वह फिल्म में शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं। हालांकि, अब इन सभी दावों की सच्चाई सामने आ चुकी है।

सामंथा रुथ प्रभु- शाहरुख खान
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
सामंथा रुथ प्रभु आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। फैंस उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अभिनेत्री भी अपने फैंस से सोशल मीडिया के द्वारा लगातार जुड़ी रहती हैं। हाल में ही अभिनेत्री ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। उनका नाम पिछले दशक के 100 सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भारतीय कलाकारों की आईएमडीबी सूची में शामिल हुआ था। वह ना सिर्फ इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हुईं थीं, बल्कि उन्हें इस सूची में 13वां स्थान मिला था। अब अभिनेत्री के अगली फिल्म को लेकर अटकलों का बाजार काफी गर्म है।

Trending Videos
शाहरुख और सामंथा के साथ काम करने की है अटकलें
सामंथा को पसंद करने वाले फैंस की सूची काफी लंबी है। उनके फैंस उनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों पर नजरे गड़ाए रहते हैं। इस वक्त उनकी अगली फिल्म को लेकर अफवाहें तेजी से फैल रही हैं, जिससे अभिनेत्री के फैंस काफी उत्साहित हैं। दरअसल, सामंथा ने कई मौकों पर ये जताया है कि वो शाहरुख खान की बड़ी फैन हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा भी था कि वह शाहरुख के साथ काम करना चाहती हैं। हाल में ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि अभिनेत्री अपनी अगली फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं, लेकिन अब इन दावों पर सच्चाई सामने आ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Helly Shah: जान-बुझ कर 'गुल्लक 4' से पहले लिया था हेली ने ब्रेक, बोलीं- लगातार काम करके मैं जीना भूल गई थी
सामंथा और शाहरुख के साथ काम करने की बातें हैं महज अफवाह
फिल्मी गलियारे में ये अफवाहें तेजी से फैली थीं कि सामंथा अपनी अगली फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आने वाली हैं। अफवाहों में कहा गया था कि वह मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म में काम करने वाली हैं। हालांकि, सूत्रों ने ये साफ कर दिया है कि इस तरह की अफवाहों मे कोई सच्चाई नहीं है। राजकुमार हिरानी के करीबी सूत्रों ने इन बातों का पूरी तरह से खंडन करते हुए कहा है कि ये सब महज अफवाह है। शाहरुख और सामंथा से राजकुमार हिरानी की कोई बातचीत नहीं हुई है। वह फिलहाल अपनी आगामी फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।
मशहूर रैपर हनी सिंह के नए लुक पर लट्टू हुए फैंस, कई सितारों ने भी की तारीफ
'सिटाडेल' में वरुण धवन के साथ आएंगी नजर
बात करें दोनों कलाकारों के वर्क फ्रंट की तो सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही राज एंड डीके की वेब सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आएंगी। इसमें वे वरुण धवन के साथ स्क्रीन साझा करती दिखेंगी। यह सीरीज सिटाडेल नाम से ही बनी अंग्रेजी सीरीज का हिंदी रुपांतरण है। वहीं, शाहरुख फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'किंग' को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह डॉन के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।
'मल्लिकाजान' ने सोनाक्षी के लिए भेजा खास तोहफा