सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Actor Nani Begins Shooting For His Upcoming Movie The Paradise Directed By Srikanth Odela

Nani: नानी ने शुरू की ‘द पैराडाइज’ की शूटिंग, मेकर्स ने शेयर की फिल्म से जुड़ी खास तस्वीर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sat, 28 Jun 2025 05:24 PM IST
विज्ञापन
सार

The Paradise: नानी की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब ‘हिट 3’ की सफलता के बाद नानी अपनी अगली फिल्म ‘द पैराडाइज’ लेकर आ रहे हैं। अब फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आई है।

Actor Nani Begins Shooting For His Upcoming Movie The Paradise Directed By Srikanth Odela
नानी और श्रीकांत ओडेला - फोटो : एक्स@@odela_srikanth
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साउथ स्टार नानी की आगामी फिल्म ‘द पैराडाइज’ अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और फिल्म से जुड़ी हर एक अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।

loader
Trending Videos

नानी ने शुरू की शूटिंग
नानी की मच अवेटेड फिल्म ‘द पैराडाइज’ के फैंस के लिए खुशखबरी है। इस फिल्म की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है। 21 जून से शुरू हुई फिल्म की शूटिंग में अब आज नानी भी शामिल हो गए हैं। आज नानी का शूटिंग पर पहला दिन था। बीते एक हफ्ते में टीम ने फिल्म की कहानी में बचपन के किरदारों से जुड़े हिस्से की शूटिंग की है। ‘द पैराडाइज’ नानी और निर्देशक श्रीकांत ओडेला की दूसरी फिल्म है। हैदराबाद में 40 दिन का शेड्यूल जारी है, जिसमें लीड कास्ट के साथ कुछ अहम सीन शूट किए जा रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

मेकर्स ने शेयर की पोस्ट
मेकर्स की ओर से फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की गई है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है ‘धगड़ आ गया है।’ इस तस्वीर में किसी का चेहरा नहीं दिख रहा है। सिर्फ एक पैर दिख रहा है। जिसमें पैंट और काले जूते नजर आ रहे हैं। जूतों में एक ब्रेसलेट जैसा कुछ पड़ा हुआ है। सामने एक शहर और कुछ झुग्गी झोपड़ियां नजर आ रही हैं। 

 

 

26 मार्च 2026 को रिलीज होगी फिल्म
‘द पैराडाइज’ 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। फिल्म को हिंदी समेत कुल आठ भाषाओं तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बांग्ला, इंग्लिश और स्पेनिश में रिलीज किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ेंः Palak Tiwari: इब्राहिम के साथ रिश्ते से खुश नहीं हैं पलक तिवारी के पिता, बोले- 'इन चक्करों से दूर रहे..'

‘हिट 3’ में नजर आए थे नानी
एक्टर नानी की बात करें तो वो इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘हिट 3’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ श्रीनिधि शेट्टी प्रमुख भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और इसे दर्शकों व क्रिटिक्स दोनों ने सराहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed