{"_id":"6718d1d25121e474d90d4957","slug":"actress-arshi-khan-she-felt-betrayed-and-uncomfortable-while-working-with-bhojpuri-actor-khesari-lal-yadav-2024-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Arshi Khan: अर्शी खान ने लगाए खेसारी लाल यादव पर गंभीर आरोप, कहा- शूटिंग के दौरान धोखा और अहसहज महसूस किया","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Arshi Khan: अर्शी खान ने लगाए खेसारी लाल यादव पर गंभीर आरोप, कहा- शूटिंग के दौरान धोखा और अहसहज महसूस किया
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सर्वजीत कृष्णा
Updated Wed, 23 Oct 2024 04:07 PM IST
सार
अभिनेत्री अर्शी खान ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभिनेता के साथ काम करने का उनका अनुभव काफी बुरा था। शूटिंग के दौरान उन्हें काफी असहज और धोखा महसूस हुआ।
विज्ञापन
खेसारी लाल यादव-अर्शी खान
- फोटो : इंस्टाग्राम @khesari_yadav/arshikofficial
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेत्री अर्शी खान और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने एक साथ बॉलीवुड फिल्म 'अंदाज' के भोजपुरी रीमेक में काम किया था। अब उन्होंने कहा है कि वो इस फिल्म में उनके साथ काम करके खुश नहीं हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री ने खेसारी लाल यादव के साथ काम करने को एक बड़ी गलती करार दिया है। उन्होंने अभिनेता पर फिल्म के पोस्टर से उन्हें हटाने का भी आरोप लगाया है। हालांकि, अभिनेत्री ने शुरु में अभिनेता संग काम करने को लेकर खुशी जाहिर की थी, लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि उनका अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा है।
Trending Videos
अर्शी ने कहा खेसारी साथ काम करने के दौरान उन्होंने असहज महसूस किया
रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने फिल्म से जुड़ी सभी पेशेवर प्रतिबद्धताएं पूरी कीं, लेकिन अभिनेता के साथ काम करने के दौरान उन्हें धोखा और अहसहज महसूस हुआ। फिल्म में अभिनेता के साथ अहम भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री ने दावा किया कि खेसारी फिल्म का प्रचार करने में विफल रहे और पोस्टर से उनका चेहरा हटा दिया। अर्शी ने आगे कहा कि उनका दिल अन्य अभिनेत्रियों की तरह दुखी है, जो इस फिल्म उद्योग में इस तरह की स्थिति का सामना करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Sikandar Ka Muqaddar: '60 करोड़ के हीरे की चोरी, एक लंबी तलाश', सामने आया 'सिकंदर का मुकद्दर' का बीटीएस वीडियो
काजल राघवानी ने भी लगाए हैं खेसारी लाल यादव पर गंभीर आरोप
अभिनेत्री ने आगे कहा वो उन महिला अभिनेत्रियों के लिए काफी बुरा महसूस करती हैं। उन्होंने कहा, "मैं उनके लिए असहाय महसूस करती हूं, जो ऐसे सख्त और गलत व्यवहार से पीड़ित हैं और उन्हें बोलने के लिए कोई मंच नहीं है।" अभिनेत्री की इन आरोपों ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक नए विवाद को हवा दिया है। हालांकि, खेसारी लाल यादव ने अब तक अर्शी के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताते चलें कि हाल में खेसारी लाल यादव पर अभिनेत्री काजल राघवानी ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वो और अभिनेता पांच साल से प्रेम संबंध में थे। इस दौरान अभिनेता ने उनसे शादी करने का वादा भी किया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और दोनों का ब्रेकअप हो गया।
Suriya: रोलेक्स किरदार की लोकप्रियता को सूर्या ने बताया अप्रत्याशित, जानिए किसे दिया इस भूमिका का श्रेय
अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रही हैं अर्शी खान
अर्शी काफी विवादित शख्सियत रही हैं। वो अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रही हैं। उन्हें सलमान खान की मेजबानी वाले विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' से पहचान मिली थी। इस शो के बाद से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद वो शो के 4वें सीजन में भी नजर आईं। शो में उनके,राखी सावंत और विकास गुप्ता के साथ झगड़ों ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। वह सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल और विश जैसे शो का भी हिस्सा रही हैं। उन्होंने साल 2022 में फिल्म 'त्राहिमाम' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
Tamannaah Bhatia: फिर से साथ नजर आए विजय वर्मा-तमन्ना भाटिया, लव बर्ड्स का वायरल हुआ वीडियो