{"_id":"663d828ca386ed12b305a7f7","slug":"after-pushpa-pushpa-allu-arjun-and-rashmika-starrer-pushpa-2-movie-second-song-is-going-to-be-released-soon-2024-05-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pushpa 2: 'पुष्पा पुष्पा' के बाद रोमांस करते नजर आएंगे अल्लू अर्जुन, जल्द रिलीज होने वाला है दूसरा गाना","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Pushpa 2: 'पुष्पा पुष्पा' के बाद रोमांस करते नजर आएंगे अल्लू अर्जुन, जल्द रिलीज होने वाला है दूसरा गाना
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विशाल वर्मा
Updated Fri, 10 May 2024 07:42 AM IST
सार
'पुष्पा 2: द रूल' के पहले गाने 'पुष्पा पुष्पा' की सफलता के बाद अब दूसरे गाने को रिलीज करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
विज्ञापन
अल्लू अर्जुन
- फोटो : इंस्टाग्राम @alluarjunonline
विज्ञापन
विस्तार
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की रिलीज की तारीख पास आती जा रही है। ऐसे में आए दिन फिल्म से जुड़ा कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है। इसी सिलसिले में अब एक और नई जानकारी सामने आ रही है।
Trending Videos
रोमांटिक होगा दूसरा गाना
'पुष्पा 2: द रूल' का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' रिलीज हो चुका है। इस गाने को लोगों का खूब प्यार मिला। अल्लू के फैंस इस ट्रैक पर जमकर रील बना रहे हैं। इस गाने में अल्लू अर्जुन ने जो डांस स्टेप किया है, वह काफी वायरल हो रहा है। हजारों लोग उनके स्टेप को कॉपी कर रहे हैं। पहले गाने की सफलता के बाद अब दूसरे गाने को रिलीज करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरा गाना रोमांटिक होगा। इस ट्रैक में अल्लू और रश्मिका दोनों ही नजर आएंगे। खबर है कि इस गाने को बड़े स्तर पर जारी किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जान्हवी ने पहनी ऐसी ड्रेस, यूजर बोले- 'सब उर्फी की कॉपी कर रहे हैं'
ये कलाकार आएंगे नजर
'पुष्पा 2: द रूल' में जोरदार एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ फहाद फाजिल भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। फहाद के फैंस उन्हें शेखावत के किरदार में देखने के लिए काफी उतावले नजर आ रहे हैं। इन तीनों के अलावा सुनील, अनसूया भारद्वाज, जगदीश और राव रमेश भी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं।
इन कलाकारों को सलमान खान ने किया था लॉन्च, नहीं दिखा पाए कमाल
कैमियो करती दिख सकती हैं सामंथा रुथ प्रभु
इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं। उन्होंने श्रीकांत विसा के साथ मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा किया गया है। सबसे दिलचस्प चर्चा यह है कि 'पुष्पा 2: द रूल' में अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु कैमियो करती नजर आ सकती हैं। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है।
Saif Ali Khan: 'श्रीकांत' की राह पर चले सैफ अली खान, थ्रिलर फिल्म में अनोखे किरदार में नजर आएंगे अभिनेता