सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   aishwarya lekshmi quit social media to focus on acting and cinema hindi news

Aishwarya Lekshmi: अभिनेत्री ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, बोलीं- सिनेमा को देना चाहती हूं समय

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Sat, 13 Sep 2025 03:49 PM IST
विज्ञापन
सार

Aishwarya Lekshmi Quits Social Media: साउथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या लक्ष्मी ने हाल ही में सोशल मीडिया को छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वो अब फिल्मों और सिनेमा पर ध्यान देना चाहती हैं।

aishwarya lekshmi quit social media to focus on acting and cinema hindi news
ऐश्वर्या लक्ष्मी - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मलयालम और तमिल सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या लक्ष्मी ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर अपने अभिनय और फिल्मों पर ध्यान केंद्रित करने का ऐलान किया है। ऐश्वर्या का कहना है कि वक्त के साथ उन्होंने महसूस किया कि सोशल मीडिया ने उनकी असली सोच और जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को उनसे छीन लिया है।
loader
Trending Videos


सोशल मीडिया से मिली राहत
ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि लंबे समय तक उन्हें यह विश्वास दिलाया गया कि एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया जरूरी है। इंडस्ट्री में बने रहने और दर्शकों से जुड़े रहने के लिए उन्होंने भी इस तरीके को अपनाया। लेकिन धीरे-धीरे उन्हें महसूस हुआ कि यह प्लेटफॉर्म उनके काम में बाधा बन रहा है। ये ना सिर्फ उनकी तैयारी को प्रभावित कर रहा था, बल्कि उनके निजी जीवन की सहजता भी खो रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन




ये खबर भी पढ़ें: Akon: 'छम्मक छल्लो' फेम सिंगर एकॉन को बड़ा झटका, शादी की 29वीं सालगिरह से पहले पत्नी ने मांगा तलाक

उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि इंटरनेट की चमक-दमक में फंसकर वह उस ओर मुड़ गईं जो असल में उन्हें करना ही नहीं था। लगातार लाइक और कमेंट्स की होड़ में उनकी भाषा, सोच और अनुभव कहीं न कहीं पीछे छूट गए।

खुद के लिए लिया बड़ा फैसला
अभिनेत्री ने कहा कि सोशल मीडिया छोड़ना उनके जीवन का पहला मौलिक विचार है, जिसे उन्होंने पूरी तरह अपनाया। उनका मानना है कि कलाकार को किसी सांचे में ढालकर नहीं देखा जाना चाहिए। वह चाहती हैं कि उनकी पहचान उनके अभिनय और सिनेमा से बने, न कि सिर्फ इंस्टाग्राम पोस्ट्स और ट्रेंड्स से। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस फैसले के बाद शायद लोग उन्हें भूल जाएं, लेकिन वह इस जोखिम को उठाने के लिए तैयार हैं। 

सिनेमा पर देना चाहती हैं ध्यान
ऐश्वर्या ने साफ किया कि अब उनका लक्ष्य सिनेमा बनाना और जीना है। वह चाहती हैं कि आगे की उनकी फिल्मों में वही गहराई और संवेदनशीलता झलके, जिसे वह अपनी असल जिंदगी में महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में वह सचमुच कुछ बेहतर रचनाएं करती हैं, तो दर्शक उन्हें पुराने अंदाज में प्यार दें।

ऐश्वर्या का फिल्मी सफर
करियर की बात करें तो ऐश्वर्या लक्ष्मी ने मलयालम और तमिल फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कुछ तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया है। हाल ही में वह सूरी के साथ मामन और कमल हासन व सिलंबरासन टीआर के साथ थग लाइफ में नजर आई थीं। आने वाले समय में वह तमिल फिल्म 'गट्टा कुश्ती 2', मलयालम फिल्म 'आशा' और तेलुगु फिल्म SYG में नजर आने वाली हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed