{"_id":"691d755f67bb5f06680263cf","slug":"aishwarya-rai-attend-birth-centenary-celebrations-of-satya-sai-baba-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुईं ऐश्वर्या राय, बोलीं- मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुईं ऐश्वर्या राय, बोलीं- मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:14 PM IST
सार
Satya Sai Baba Birth Centenary Celebration: आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ, इसमें राजनीति से लेकर सिनेमा जगत तक की हस्तियां मौजूद दिखीं। इस खास अवसर पर ऐश्वर्या राय ने सत्य साईं बाबा की सीख को याद किया।
विज्ञापन
ऐश्वर्या राय बच्चन
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय शामिल हुईं। कार्यक्रम में बाेलते हुए ऐश्वर्या राय ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। साथ ही सत्य साईं बाबा के बताए रास्ते पर चलने की बात कही।
Trending Videos
स्वामी जी के उपदेशों को याद किया
कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय बच्चन कहती हैं, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस खास अवसर पर हमारे साथ हैं, मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। मैं उनकी प्रेरणादायक बातें सुनने के लिए उत्साहित हूं। मोदी जी की उपस्थिति इस शताब्दी समारोह में हमें श्री सत्य साईं बाबा के उपदेशों की याद दिलाती है। स्वामी जी ने कहा था कि मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है। स्वामी जी हमेशा एक सार्थक, उद्देश्यपूर्ण और आध्यात्मिक जीवन जीने के लिए कहते थे। उन्होंने अनुशासन, समर्पण, भक्ति, दृढ़ संकल्प और विवेक जैसी पांच बातों को महत्व देने की बात कही थी।’
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Puttaparthi, Andhra Pradesh: Actress and Miss World 1994, Aishwarya Rai Bachchan, says, "... I extend a heartfelt thank PM Narendra Modi ji, for being with us here today and for honouring this special occasion. I'm looking forward to listening to your wise words,… https://t.co/ZNstfC7lqK pic.twitter.com/LdmfxfoRr3
— ANI (@ANI) November 19, 2025