{"_id":"691d872064855e701c058a02","slug":"arbaaz-khan-and-sshura-khan-share-adorable-first-glimpse-of-their-newborn-daughter-sipaara-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अरबाज खान की पत्नी शूरा ने दिखाई बेटी सिपारा की पहली झलक, कहा- दिल का सबसे बड़ा हिस्सा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
अरबाज खान की पत्नी शूरा ने दिखाई बेटी सिपारा की पहली झलक, कहा- दिल का सबसे बड़ा हिस्सा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:30 PM IST
सार
Arbaaz Khan And Sshura Khan Daughter: अरबाज खान और शूरा खान ने पिछले महीने अपनी बेटी का स्वागत किया। अब शूरा खान ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है।
विज्ञापन
अरबाज खान, शूरा खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेता अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने पांच अक्तूबर को अपनी बेटी का स्वागत किया। अस्पताल से घर पहुंचे ही उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम सिपारा खान रखा है। आज शूरा खान ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की झलक दिखाई है।
Trending Videos
शूरा ने दिखाई बेटी की झलक
अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी बेटी के पैरों को प्यार से पकड़ा है। एक दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपनी बेटी का हाथ आपने हाथों में लिया है। शूरा ने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है। तस्वीरें शेयर करते हुए शूरा ने कैप्शन में लिखा है 'सबसे छोटे हाथ और पैर, लेकिन यह हमारे दिल के सबसे बड़े हिस्से हैं।'
अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी बेटी के पैरों को प्यार से पकड़ा है। एक दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपनी बेटी का हाथ आपने हाथों में लिया है। शूरा ने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है। तस्वीरें शेयर करते हुए शूरा ने कैप्शन में लिखा है 'सबसे छोटे हाथ और पैर, लेकिन यह हमारे दिल के सबसे बड़े हिस्से हैं।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
गौहर खान ने किया कमेंट
शूरा की पोस्ट को कई यूजर्स लाइक कर रहे हैं और उस पर कमेंट कर रहे हैं। अभिनेत्री गौहर खान ने लिखा है 'अल्लाह आपकी हिफाजत करे।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'आपके बच्चे की उम्र लंबी हो।' एक और यूजर ने लिखा है 'मालदीव से दुआ कर रही हूं।'
शूरा की पोस्ट को कई यूजर्स लाइक कर रहे हैं और उस पर कमेंट कर रहे हैं। अभिनेत्री गौहर खान ने लिखा है 'अल्लाह आपकी हिफाजत करे।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'आपके बच्चे की उम्र लंबी हो।' एक और यूजर ने लिखा है 'मालदीव से दुआ कर रही हूं।'
अरबाज खान की दूसरी शादी
आपको बता दें कि सलमान खान के भाई अरबाज खान ने अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से साल 1998 में शादी की थी। दोनों साल 2017 में तलाक के जरिए एक-दूसरे से अलग हो गए। दोनों से एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है। अरबाज खान ने साल 2023 में शूरा खान से शादी की। पांच अक्तूबर को उन्होंने बेटी सिपारा का स्वागत किया।
आपको बता दें कि सलमान खान के भाई अरबाज खान ने अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से साल 1998 में शादी की थी। दोनों साल 2017 में तलाक के जरिए एक-दूसरे से अलग हो गए। दोनों से एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है। अरबाज खान ने साल 2023 में शूरा खान से शादी की। पांच अक्तूबर को उन्होंने बेटी सिपारा का स्वागत किया।