KSBKBT 2: तुलसी के आंगन में अपशकुन! नोयना के लिए मिहिर ने दांव पर लगाई जिंदगी; क्या उजड़ जाएगा विरानी परिवार?
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में अंगद और वृंदा की शादी के बाद नया ट्विस्ट आ गया है। इन दिनों माहौल काफी गमगीन है। तुलसी और मिहिर का रिश्ता कमजोर हो गया है। यहां तक कि नोयना के लिए मिहिर ने जिंदगी दांव पर लगा दी है।
विस्तार
अंगद ने मिताली से शादी तोड़कर वृंदा के साथ सात फेरे क्या लिए, विरानी परिवार में भूचाल आ गया है। एक तरफ मिहिर ने अंगद को घर से निकाल दिया है। तुलसी अब तक घर नहीं पहुची है और मंदिर में बैठकर अपने घर में लगी आग बुझाने के लिए ठाकुर जी से प्रार्थना कर रही है। वहीं, अंगद के फैसले से मिहिर इतना आहत है कि शराब को सहारा बना लिया है। इस वक्त मिहिर की सहानुभूति सिर्फ नोयना के साथ है और उसके लिए वह जिंदगी दांव पर लगाने को तैयार है।
पिछले एपिसोड में देखा गया कि अपनी अंगद और वृंदा को मिहिर ने घर से निकाल दिया। इसके बाद अंगद को अपनी ससुराल यानी वृंदा के घर में शरण लेनी पड़ी है, जहां उन्हें अपमान का घूंट पीना पड़ रहा है। तुलसी मंदिर में बैठी ईश्वर से सबकुछ ठीक होने की प्रार्थना करती है और घर जाकर मिहिर से बात करना चाहती है, लेकिन देवर हेमंत उसे घर नहीं जाने देता। वह समझाता है कि, 'मिहिर भैया अभी गुस्से में हैं, आपका जाना अभी ठीक नहीं होगा। कुछ वक्त रुक जाइए'।
मिहिर को हुआ अपने किए पर पछतावा
परिवार के चल रहे हालातों में मिहिर खुद को अकेला पाता है। वह परेशान हालात में शराब का सहारा लेता है। नशे की हालत में उसे अंगद को घर से निकालने और तुलसी के साथ खराब व्यवहार करने का पछतावा होता है। वह फूट-फूटकर रोता है कि अचानक उसके पास नोयना की बहन सुचित्रा का फोन आता है और पता चलता है कि नोयना घर से कहीं निकल गई है। मिहिर नशे की हालत में तेज आंधी और बारिश के बीच नोयना को ढूंढने निकलता है। मिहिर के घर से निकलते ही खराब मौसम की चपेट में आकर विरानी परिवार के आंगन में लगी तुलसी टूट जाती है।
नोयना के लिए दरिया में कूदा मिहिर
ड्राइवर की बताई लोकेशन पर पहुंचकर मिहिर जोर-जोर से नोयना का नाम चिल्लाता है और पाता है कि नोयना अपनी जान देने को तैयार है। वह नोयना को समझाता है, मगर नोयना खुद मिताली की शादी से इतना टूट गई है कि जिंदगी से हार मान बैठी है। वह दरिया में कूदती है और उसे बचाने के लिए मिहिर भी छलांग लगा देता है। मंदिर में बैठी तुलसी विरानी को मन में अहसास होता है कि परिवार में कुछ बिगड़ रहा है। आगामी एपिसोड में देखा जाएगा कि तुलसी जैसे ही घर पहुंचती है तो टूटे तुलसी के पौधे को देख परेशान हो जाती है। कहती है, 'मेरे परिवार में इतना बड़ा अपशकुन और किसी को फिक्र नहीं'। देखना दिलचस्प होगा कि नोयना और मिहिर सुरक्षित हैं या विरानी परिवार उड़ जाएगा।