सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update: Trouble broke on Tulsi and mihir virani confronts noina

KSBKBT 2: तुलसी के आंगन में अपशकुन! नोयना के लिए मिहिर ने दांव पर लगाई जिंदगी; क्या उजड़ जाएगा विरानी परिवार?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 19 Nov 2025 10:44 AM IST
सार

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में अंगद और वृंदा की शादी के बाद नया ट्विस्ट आ गया है। इन दिनों माहौल काफी गमगीन है। तुलसी और मिहिर का रिश्ता कमजोर हो गया है। यहां तक कि नोयना के लिए मिहिर ने जिंदगी दांव पर लगा दी है।

विज्ञापन
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update: Trouble broke on Tulsi and mihir virani confronts noina
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंगद ने मिताली से शादी तोड़कर वृंदा के साथ सात फेरे क्या लिए, विरानी परिवार में भूचाल आ गया है। एक तरफ मिहिर ने अंगद को घर से निकाल दिया है। तुलसी अब तक घर नहीं पहुची है और मंदिर में बैठकर अपने घर में लगी आग बुझाने के लिए ठाकुर जी से प्रार्थना कर रही है। वहीं, अंगद के फैसले से मिहिर इतना आहत है कि शराब को सहारा बना लिया है। इस वक्त मिहिर की सहानुभूति सिर्फ नोयना के साथ है और उसके लिए वह जिंदगी दांव पर लगाने को तैयार है।

Trending Videos

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update: Trouble broke on Tulsi and mihir virani confronts noina
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 - फोटो : सोशल मीडिया
अपने घर जाने को तरसी तुलसी
पिछले एपिसोड में देखा गया कि अपनी अंगद और वृंदा को मिहिर ने घर से निकाल दिया। इसके बाद अंगद को अपनी ससुराल यानी वृंदा के घर में शरण लेनी पड़ी है, जहां उन्हें अपमान का घूंट पीना पड़ रहा है। तुलसी मंदिर में बैठी ईश्वर से सबकुछ ठीक होने की प्रार्थना करती है और घर जाकर मिहिर से बात करना चाहती है, लेकिन देवर हेमंत उसे घर नहीं जाने देता। वह समझाता है कि, 'मिहिर भैया अभी गुस्से में हैं, आपका जाना अभी ठीक नहीं होगा। कुछ वक्त रुक जाइए'।  
विज्ञापन
विज्ञापन

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update: Trouble broke on Tulsi and mihir virani confronts noina
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' - फोटो : वीडियो ग्रैब

मिहिर को हुआ अपने किए पर पछतावा
परिवार के चल रहे हालातों में मिहिर खुद को अकेला पाता है। वह परेशान हालात में शराब का सहारा लेता है। नशे की हालत में उसे अंगद को घर से निकालने और तुलसी के साथ खराब व्यवहार करने का पछतावा होता है। वह फूट-फूटकर रोता है कि अचानक उसके पास नोयना की बहन सुचित्रा का फोन आता है और पता चलता है कि नोयना घर से कहीं निकल गई है। मिहिर नशे की हालत में तेज आंधी और बारिश के बीच नोयना को ढूंढने निकलता है। मिहिर के घर से निकलते ही खराब मौसम की चपेट में आकर विरानी परिवार के आंगन में लगी तुलसी टूट जाती है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update: Trouble broke on Tulsi and mihir virani confronts noina
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' - फोटो : वीडियो ग्रैब

नोयना के लिए दरिया में कूदा मिहिर
ड्राइवर की बताई लोकेशन पर पहुंचकर मिहिर जोर-जोर से नोयना का नाम चिल्लाता है और पाता है कि नोयना अपनी जान देने को तैयार है। वह नोयना को समझाता है, मगर नोयना खुद मिताली की शादी से इतना टूट गई है कि जिंदगी से हार मान बैठी है। वह दरिया में कूदती है और उसे बचाने के लिए मिहिर भी छलांग लगा देता है। मंदिर में बैठी तुलसी विरानी को मन में अहसास होता है कि परिवार में कुछ बिगड़ रहा है। आगामी एपिसोड में देखा जाएगा कि तुलसी जैसे ही घर पहुंचती है तो टूटे तुलसी के पौधे को देख परेशान हो जाती है। कहती है, 'मेरे परिवार में इतना बड़ा अपशकुन और किसी को फिक्र नहीं'। देखना दिलचस्प होगा कि नोयना और मिहिर सुरक्षित हैं या विरानी परिवार उड़ जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed