Suman Shetty: तेलुगु बिग बॉस 9 में अपने परिवार वालों से मिले प्रतियोगी, पत्नी से मिलते ही रो पड़े सुमन शेट्टी
Suman Shetty In Bigg Boss 9: इन दिनों तेलुगु बिग बॉस 9 भी चर्चा में चल रहा है। सभी प्रतियोगियों से मिलने उनके घरवाले आ रहे हैं। हाल ही शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिनेता सुमन शेट्टी भावुक दिख रहे हैं।
विस्तार
तेलुगु रियलिटी शो बिग बॉस 9 अपने आखिरी चरण में है। शो में मौजूद कंटेस्टेंट के परिवार वाले उनसे मिलने आ रहे हैं। हाल ही में नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें कंटेस्टेंट के रूप में मौजूद अभिनेता सुमन शेट्टी की पत्नी उनसे मिलने आई हैं। एक्टर ने जैसी ही पत्नी को देखा वो भावुक हो गए। अब ये प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
क्या है शो का नया प्रोमो?
शो के नए प्रोमो में सबसे पहले, बिग बॉस ने सुमन शेट्टी को कन्फेशन रूम में बुलाया। साथ ही कहा कि आपको जो टाइम कार्ड मिला है, उसके जरिए आप अपने परिवार के सदस्य के साथ सिर्फ 20 मिनट ही बिता सकते हैं। सुमन को चिंता हुई कि यह समय बहुत कम है, लेकिन जब उन्होंने अपनी पत्नी को गार्डन एरिया में देखा, तो दौड़कर उनके पास गए और उन्हें कसकर गले लगा लिया। दोनों ने प्यार से एक दूसरे का हाल पूछा। आगे सुमन ने पत्नी से अपनी मां और बच्चों के बारे में भी सवाल किया। इसके अलावा एक्टर ने पत्नी से अपने खेल के बारे में पूछा, 'क्या वह अच्छा खेल रहे हैं?' इस पर उनकी पत्नी ने कहा कि वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: फिल्म ‘धुरंधर’ में आर माधवन ने अपने लुक को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- पूरी मूवी में मैंने अपने होंठ…
एक-दूसरे को खिलाया खाना
सुमन और उनकी पत्नी ने प्यार से एक-दूसरे को खाना भी खिलाया। इसके बाद, दोनों ने गार्डन एरिया में साथ में डांस भी किया। ये देख सभी घरवाले भी खुशी से झूम उठे और तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। इससे ये कहा जा सकता है कि आने वाला एपिसोड अच्छा होने वाला है।