सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   DDLJ actor Himani Shivpuri reveals she could not shoot climax after husbands demise

डीडीएलजे के क्लाइमैक्स का हिस्सा नहीं बन पाई थीं हिमानी शिवपुरी, वजह बताते हुए बोलीं- ‘यश चोपड़ा ने कॉल किया…’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Wed, 19 Nov 2025 01:39 PM IST
सार

Himani Shivpuri: फिल्म डीडीएलजे में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने खुलासा किया है कि वह फिल्म के क्लाइमैक्स का हिस्सा क्यों नहीं बन पाई थीं।

विज्ञापन
DDLJ actor Himani Shivpuri reveals she could not shoot climax after husbands demise
हिमानी शिवपुरी, काजोल - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्मों में अपने अलग किरदार के लिए मशहूर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे)' में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया है। काजोल की ऑन-स्क्रीन बुआ 'कम्मो बुआ' की भूमिका निभाने वाली शिवपुरी ने बताया कि वह फिल्म के क्लाइमेक्स का हिस्सा क्यों नहीं थीं।
Trending Videos

क्लाइमैक्स का हिस्सा नहीं बन पाईं शिवपुरी
शिवपुरी ने फिल्मों में अपने शुरुआती दौर के बारे में बात की, जब वह डीडीएलजे का हिस्सा थीं। शिवपुरी ने बताया कि उस वक्त उनके पति का निधन हो गया था इसलिए उन्हें मजबूरन इस प्रोजेक्ट से हटना पड़ा। यही वजह रही कि वह फिल्म के क्लाइमैक्स का हिस्सा नहीं बन पाईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

DDLJ actor Himani Shivpuri reveals she could not shoot climax after husbands demise
हिमानी शिवपुरी - फोटो : इंस्टाग्राम
शूटिंग के वक्त हुआ पति का निधन
उन्होंने एएनआई को बताया 'मैं उस वक्त डीडीएलजे के लिए शूटिंग कर रही थी, जब मेरे पति का निधन हुआ। उस वक्त फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग हो रही थी। क्लाइमैक्स सीन के बारे में मुझे कुछ भी याद नहीं। मुझे बस इतना याद था कि मेरे पति का निधन हो गया। इस बारे में डीडीएलजे की टीम को पता चला। फरीदा जलाल मुझसे मिलने आईं। शायद उन्होंने यश चोपड़ा को इस बारे में बताया होगा। मुझे याद ही नहीं रहा कि मुझे दो दिन के बाद क्लाइमैक्स की शूटिंग के लिए जाना था। यश चोपड़ा के प्रोडक्शन से मुझे कॉल आया और यश ने मुझसे कहा, 'मुझे पता है कि क्या हुआ है और हम जानते हैं कि आप नहीं आ सकतीं।''

DDLJ actor Himani Shivpuri reveals she could not shoot climax after husbands demise
दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है - फोटो : सोशल मीडिया
शिवपुरी के अलावा सभी लोग क्लाइमैक्स में हैं
अभिनेत्री ने कहा, 'दो दिन बाद शूटिंग होनी थी और सभी लोग आ गए थे। इसलिए उन्हें शूटिंग करनी पड़ी। मैं अकेली हूं जो क्लाइमेक्स में नहीं हूं। हर कोई वहां है।'

डीडीएलजे के बारे में
आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' साल 1995 में रिलीज हुई थी। फिल्म काफी कामयाब रही थी। इसमें शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे। इनके अलावा इसमें अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, अनुपम खेर और मंदिरा बेदी ने अदाकारी की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed