{"_id":"691d7b1978c553afb5056d21","slug":"ddlj-actor-himani-shivpuri-reveals-she-could-not-shoot-climax-after-husbands-demise-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"डीडीएलजे के क्लाइमैक्स का हिस्सा नहीं बन पाई थीं हिमानी शिवपुरी, वजह बताते हुए बोलीं- ‘यश चोपड़ा ने कॉल किया…’","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
डीडीएलजे के क्लाइमैक्स का हिस्सा नहीं बन पाई थीं हिमानी शिवपुरी, वजह बताते हुए बोलीं- ‘यश चोपड़ा ने कॉल किया…’
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:39 PM IST
सार
Himani Shivpuri: फिल्म डीडीएलजे में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने खुलासा किया है कि वह फिल्म के क्लाइमैक्स का हिस्सा क्यों नहीं बन पाई थीं।
विज्ञापन
हिमानी शिवपुरी, काजोल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
फिल्मों में अपने अलग किरदार के लिए मशहूर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे)' में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया है। काजोल की ऑन-स्क्रीन बुआ 'कम्मो बुआ' की भूमिका निभाने वाली शिवपुरी ने बताया कि वह फिल्म के क्लाइमेक्स का हिस्सा क्यों नहीं थीं।
Trending Videos
क्लाइमैक्स का हिस्सा नहीं बन पाईं शिवपुरी
शिवपुरी ने फिल्मों में अपने शुरुआती दौर के बारे में बात की, जब वह डीडीएलजे का हिस्सा थीं। शिवपुरी ने बताया कि उस वक्त उनके पति का निधन हो गया था इसलिए उन्हें मजबूरन इस प्रोजेक्ट से हटना पड़ा। यही वजह रही कि वह फिल्म के क्लाइमैक्स का हिस्सा नहीं बन पाईं।
शिवपुरी ने फिल्मों में अपने शुरुआती दौर के बारे में बात की, जब वह डीडीएलजे का हिस्सा थीं। शिवपुरी ने बताया कि उस वक्त उनके पति का निधन हो गया था इसलिए उन्हें मजबूरन इस प्रोजेक्ट से हटना पड़ा। यही वजह रही कि वह फिल्म के क्लाइमैक्स का हिस्सा नहीं बन पाईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिमानी शिवपुरी
- फोटो : इंस्टाग्राम
शूटिंग के वक्त हुआ पति का निधन
उन्होंने एएनआई को बताया 'मैं उस वक्त डीडीएलजे के लिए शूटिंग कर रही थी, जब मेरे पति का निधन हुआ। उस वक्त फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग हो रही थी। क्लाइमैक्स सीन के बारे में मुझे कुछ भी याद नहीं। मुझे बस इतना याद था कि मेरे पति का निधन हो गया। इस बारे में डीडीएलजे की टीम को पता चला। फरीदा जलाल मुझसे मिलने आईं। शायद उन्होंने यश चोपड़ा को इस बारे में बताया होगा। मुझे याद ही नहीं रहा कि मुझे दो दिन के बाद क्लाइमैक्स की शूटिंग के लिए जाना था। यश चोपड़ा के प्रोडक्शन से मुझे कॉल आया और यश ने मुझसे कहा, 'मुझे पता है कि क्या हुआ है और हम जानते हैं कि आप नहीं आ सकतीं।''
उन्होंने एएनआई को बताया 'मैं उस वक्त डीडीएलजे के लिए शूटिंग कर रही थी, जब मेरे पति का निधन हुआ। उस वक्त फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग हो रही थी। क्लाइमैक्स सीन के बारे में मुझे कुछ भी याद नहीं। मुझे बस इतना याद था कि मेरे पति का निधन हो गया। इस बारे में डीडीएलजे की टीम को पता चला। फरीदा जलाल मुझसे मिलने आईं। शायद उन्होंने यश चोपड़ा को इस बारे में बताया होगा। मुझे याद ही नहीं रहा कि मुझे दो दिन के बाद क्लाइमैक्स की शूटिंग के लिए जाना था। यश चोपड़ा के प्रोडक्शन से मुझे कॉल आया और यश ने मुझसे कहा, 'मुझे पता है कि क्या हुआ है और हम जानते हैं कि आप नहीं आ सकतीं।''
दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है
- फोटो : सोशल मीडिया
शिवपुरी के अलावा सभी लोग क्लाइमैक्स में हैं
अभिनेत्री ने कहा, 'दो दिन बाद शूटिंग होनी थी और सभी लोग आ गए थे। इसलिए उन्हें शूटिंग करनी पड़ी। मैं अकेली हूं जो क्लाइमेक्स में नहीं हूं। हर कोई वहां है।'
डीडीएलजे के बारे में
आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' साल 1995 में रिलीज हुई थी। फिल्म काफी कामयाब रही थी। इसमें शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे। इनके अलावा इसमें अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, अनुपम खेर और मंदिरा बेदी ने अदाकारी की थी।
अभिनेत्री ने कहा, 'दो दिन बाद शूटिंग होनी थी और सभी लोग आ गए थे। इसलिए उन्हें शूटिंग करनी पड़ी। मैं अकेली हूं जो क्लाइमेक्स में नहीं हूं। हर कोई वहां है।'
डीडीएलजे के बारे में
आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' साल 1995 में रिलीज हुई थी। फिल्म काफी कामयाब रही थी। इसमें शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे। इनके अलावा इसमें अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, अनुपम खेर और मंदिरा बेदी ने अदाकारी की थी।