{"_id":"691d8364892e8402f1012cb9","slug":"delhi-hc-hear-plea-challenging-cbfc-certification-to-film-120-bahadur-soon-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"‘120 बहादुर’ के सेंसर सर्टिफिकेट के खिलाफ दायर याचिका पर जल्द सुनवाई, क्यों मुश्किल में फरहान की फिल्म?","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
‘120 बहादुर’ के सेंसर सर्टिफिकेट के खिलाफ दायर याचिका पर जल्द सुनवाई, क्यों मुश्किल में फरहान की फिल्म?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 19 Nov 2025 02:14 PM IST
सार
Farhan Akhtar Film 120 Bahadur: फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ की रिलीज डेट ज्यादा दूर नहीं है। इसी बीच इसके सेंसर सर्टिफिकेट के खिलाफ कोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसकी सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट जल्द करेगा। जानिए, क्या है ये पूरा मामला?
विज्ञापन
120 बहादुर टीजर
- फोटो : इंस्टाग्राम@faroutakhtar
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को फरहान अख्तर स्टारर फिल्म '120 बहादुर' को लेकर नया आदेश दिया है। इस फिल्म के खिलाफ रिलीज से पहले एक याचिका दायर की गई, जिसमें इसके सेंसर सेर्टिफिकेट को चुनौती दी गई। दायर याचिका में कहा गया है कि फरहान अख्तर की फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करती है। इसी याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट जल्द सुनवाई करेगा।
Trending Videos
कब होगी याचिका पर सुनवाई
‘120 बहादुर’ के सेंसर सर्टिफिकेट को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट 26 नवंबर को सुनवाई करेगा। बताते चलें कि इस याचिका में फिल्म ‘120 बहादुर’ पर आरोप लगाया गया है कि यह ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करती है। याचिका में फिल्म का नाम बदलने की मांग भी की गई है। 26 नवंबर को जज देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जज तुषार राव गेडेला की कोर्ट इस मामले को सुनेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग, सेना प्रमुख भी हुए शामिल; बोले- यह सच दिखाती है…
किसने दायर की थी याचिका
यह याचिका अहीर रेजिमेंट मोर्चा और एक धर्मार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी के अलावा रेजांग ला की लड़ाई में शहीद हुए कई सैनिकों के परिवारों ने दायर की है। हालांकि जब मामले की सुनवाई शुरू हुई तो याचिकाकर्ताओं की तरफ से कोई भी पेश नहीं हुआ। फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी और उनकी रेजिमेंट की कहानी दिखाई गई है। यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
क्या है फिल्म '120 बहादुर' की कहानी?
फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है। इस लड़ाई में 13 कुमाऊं रेजिमेंट के लगभग 120 भारतीय सैनिकों ने मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में 3,000 से अधिक चीनी सैनिकों का बहादुरी से सामना किया था। अंतिम सांस तक अपनी चौकी की रक्षा की। फिल्म में फरहान मेजर शैतान सिंह भाटी के किरदार में ही नजर आएंगे।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन