सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Theatre actress Aditi Mukherjee who worked with Ashutosh Rana passed away in road accident grnoida

आशुतोष राणा के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस का निधन, सड़क हादसे में गई अदिति की जान; अरविंद गौर ने दी श्रद्धांजलि

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 19 Nov 2025 12:50 PM IST
सार

Aditi Mukherjee Death: थिएटर कलाकार अदिति मुखर्जी का निधन हो गया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफीपुर गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे में उनकी जान गई। अदिति, दिग्गज बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा के साथ काम कर चुकी थीं।

विज्ञापन
Theatre actress Aditi Mukherjee who worked with Ashutosh Rana passed away in road accident grnoida
अदिति मुखर्जी - फोटो : अरविंद गौर के फेसबुक पेज से
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थिएटर आर्टिस्ट और अभिनेत्री अदिति मुखर्जी का एक दर्दनाक सड़क हादसे में निधन हो गया। बीते रविवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफीपुर गांव के पास हादसा तब हुआ, जब अदिति ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में एक शो करने निकली थीं। वह बाइक टैक्सी से आ रही थीं। सफीपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घायल अवस्था में अदिति को शारदा अस्पताल ले जाया गया, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Trending Videos


रंगमंच निर्देशक अरविंद गौर ने दी श्रद्धांजलि
अदिति मुखर्जी के निधन की सूचना पर ओडिशा से उनके माता-पिता भी आ चुके हैं। अदिति अपने भाई अरिंदम मुखर्जी के साथ दिल्ली के महिपालपुर में रह रही थीं। वह थिएटर जगत का चर्चित नाम थीं। इन दिनों वह आशुतोष राणा और राहुल भूचर के नाटक 'हमारे राम' में अभिनय कर रही थीं। अदिति के निधन पर थिएटर जगत में शोक पसर गया है। लोकप्रिय रंगमंच निर्देशक अरविंद गौर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


Theatre actress Aditi Mukherjee who worked with Ashutosh Rana passed away in road accident grnoida
अदिति मुखर्जी - फोटो : अरविंद गौर के फेसबुक से

अस्मिता थिएटर से लिया था प्रशिक्षण
अरविंद गौर ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर अदिति मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही लिखा है कि वे अस्मिता थिएटर की पूर्व छात्रा थीं। अरविंद गौर ने लिखा है, 'अस्मिता थिएटर की पूर्व छात्रा अदिति मुखर्जी अब हमारे बीच नहीं रहीं। परी चौक के पास ग्रेटर नोएडा हाईवे पर सड़क दुर्घटना मे उसे गम्भीर चोट लगी। दुर्घटना में उसके माथे पर गहरी चोट लगी, जिसके कारण अत्यधिक खून बह रहा था। उसे तत्काल ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सिर में गंभीर चोट और भारी रक्तस्राव के कारण उपचार शुरू होने से पहले ही अदिति का निधन हो गया'।

प्रतिभाशाली और ऊर्जावान थीं अदिति
कल मंगलवार को नोएडा में अदिति का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद सेक्टर-92 स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अरविंद गौर ने लिखा, 'अदिति एक प्रतिभाशाली, ऊर्जावान और उत्साही अभिनेत्री थीं। वह अस्मिता थिएटर के 2022 बैच की सक्रिय अभिनेत्री थीं। इन दिनों वह आशुतोष राणा और राहुल भूचर के नाटक 'हमारे राम' में अभिनय कर रही थीं। उनका जाना  हम सभी के लिए बेहद पीड़ादायक घटना है'। रंचमंच निर्देशक ने एप चालित बाइकर के सस्ते और असुरक्षित हेलमेट को लेकर चिंता जताई है और कहा कि इसकी वजह से सड़क दुर्घटना में एक युवा, संभावनाओं से भरा जीवन हमसे छिन गया। सभी दोपहिया वाहनों, विशेष रूप से एप से चालित बाइकर्स के लिए हल्के, सस्ते और प्लास्टिक कैप जैसे असुरक्षित हेलमेट पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed