बिग बॉस 19 के घर में मां को देखते ही रो पड़ीं फरहाना भट्ट; जब अमाल ने की शिकायत, तो उन्हें मिला ये जवाब
Bigg Boss 19: हाल ही में बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें फरहाना भट्ट की मां उनसे मिलने आई हैं। देखें वीडियो।
विस्तार
इस समय रियलिटी शो बिग बॉस 19 में फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें सभी प्रतियोगियों के घरवाले एक-एक करके उनसे मिलने आ रहे हैं। नए प्रोमो में देखा गया कि फरहाना भट्ट की मां उनसे मिलने आई हैं। मां से मिलते ही फरहाना फफक कर रोने लगीं। फिर सभी कंटेस्टेंट के साथ थोड़ी शिकायत और मस्ती वाला माहौल भी दिखा।
मां से मिलते ही रोने लगीं फरहाना भट्ट
शो के नए प्रोमो में देखा जाता है कि बिग बॉस फरहाना भट्ट की मां का स्वागत करते हैं। यह सुनते ही फरहाना काफी खुश हो जाती हैं और मां से मिलते ही खूब रोने लगती हैं। दोनों गले मिलते हैं, जो सभी घरवालों के लिए भी काफी भावुक क्षण होता है।
View this post on Instagram
घरवालों से मिलीं फरहाना की मां
इसके बाद फरहाना की मां ने सभी प्रतियोगियों से मुलाकात की। गौरव खन्ना से मिलते ही वो कहती हैं कि वह उनकी बहुत बड़ी फैन हैं। इसके बाद अमाल, फरहाना की मां से कहते हैं, ‘माफ करना लेकिन इसकी जबान इतनी लंबी क्यों है?’ इसपर वो जवाब देती हैं, ‘आपसे थोड़ी छोटी है।’ यह सुनते ही सभी कंटेस्टेंट फरहाना की मां की हाजिर जवाबी के मुरीद हो जाते हैं और घर का माहौल खुशनुमा हो जाता है। अब अगले एपिसोड में दर्शकों को मजा आने वाला है।
यह खबर भी पढ़ें: Suman Shetty: तेलुगु बिग बॉस 9 में अपने परिवार वालों से मिले प्रतियोगी, पत्नी से मिलते ही रो पड़े सुमन शेट्टी
बिग बॉस 19 में बढ़ता जा रहा रोमांच
शो अब अपने अंतिम चरण में है। मिड-वीक एलिमिनेशन के बाद अब सिर्फ नौ खिलाड़ी ट्रॉफी के लिए मुकाबला कर रहे हैं। फैमिली वीक में और भी कई करीबी रिश्तेदार घर में कदम रखेंगे। यह एपिसोड दर्शकों के लिए भावनाओं से भरा साबित होता दिख रहा है, क्योंकि परिवार वालों को देखकर कंटेस्टेंट्स एकदम भावुक होते नजर आ रहे हैं।