बिग बॉस 18 फेम चुम दरांग ने पैपराजी की लगा दी क्लास, यूजर्स भी सपोर्ट में उतरे; जानिए क्या है मामला?
Bigg Boss 18 Fame Actress Chum Darang: इन दिनों पैपराजी से कई सेलेब्स परेशान हैं। खासकर एक्ट्रेसेस काफी दिक्कतों का सामना कर रही हैं। हाल ही में चुम दरांग ने भी पैपराजी को टोक दिया। जानिए, एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया?
विस्तार
चुम दरांग बतौर एक्ट्रेस कुछ बॉलीवुड फिल्में की हैं लेकिन उन्हें पहचान ‘बिग बॉस 18’ से मिली थी। इस शो ने एक्ट्रेस को काफी लाइमलाइट दी। पैपराजी भी जब-तब चुम दरांग की फोटो क्लिक करने के लिए पहुंच जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को एक जगह पर पैपराजी ने स्पॉट कर लिया। वह चुम की फोटो और वीडियो लेने लगे। जिस पर एक्ट्रेस ने पैपराजी को एक हिदायत दे डाली।
चुम दरांग बोलीं- जूम मत करना डर लगता है
पैपराजी जब चुम दरांग की फोटो क्लिक कर रहे थे और वीडियो बना रहे थे तो उन्होंने कहा- जूम मत करना डर लगता है। दरअसल, इन दिनों कई पैपराजी बहुत जूम करके किसी एक्ट्रेस की फोटो क्लिक करते हैं, वीडियो बनाते हैं। कई बार वह वीडियो और फोटो एक्ट्रेस को असहज कर देती हैं। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो और फोटो वायरल होती हैं। कुछ पैपराजी को सिर्फ बैकसाइड से ही एक्ट्रेस की फोटो क्लिक करते हैं। इस बात पर एक्ट्रेस जरीन खान ने भी कुछ महीने पहले पैपराजी को टोका था।
ये खबर भी पढ़ें: बिग बॉस 19 के घर में मां को देखते ही रो पड़ीं फरहाना भट्ट; जब अमाल ने की शिकायत, तो उन्हें मिला ये जवाब
यूजर्स ने भी दिया चुम दरांग का साथ
चुम दरांग के वायरल वीडियो और पैपराजी को टोकने की बात पर यूजर्स ने उन्हें सपाेर्ट किया है। एक यूजर लिखती हैं, ‘जूम से परेशान हुई जूम दरांग, कितना जूम करते हैं ये लोग।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये नया ट्रेंड आ गया है।’ एक यूजर लिखती हैं, ‘इन लोगों को यह सब बंद करना देना चाहिए।’ इस तरह से यूजर्स ने भ चुम दरांग को ही सपोर्ट किया है।
चुम दरांग ने बॉलीवुड में ‘बधाई दो’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्में की हैं। वह वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में भी नजर आ चुकी हैं। इस साल वह एक वेब सीरीज ‘खौफ’ का हिस्सा बनी, इस सीरीज में उनके अभिनय को काफी सराहा गया।