{"_id":"691d617abb642e3b1a0d86a8","slug":"ankit-siwach-about-to-lose-120-bahadur-team-over-excessive-demands-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अंकित सिवाच के हाथ से लगभग निकल गई थी '120 बहादुर', टीम ने रखी थी ये बड़ी डिमांड; फिर इस तरह बनी बात","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
अंकित सिवाच के हाथ से लगभग निकल गई थी '120 बहादुर', टीम ने रखी थी ये बड़ी डिमांड; फिर इस तरह बनी बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:49 AM IST
सार
120 Bahadur: अभिनेता अंकित सिवाच ने बताया है कि किस तरह उनकी टीम की गलतफहमी की वजह से उनके हाथ से '120 बहादुर' निकलने वाली थी, हालांकि आखिरी वक्त में बात बन गई।
विज्ञापन
अंकित सिवाच, 120 बहादुर का पोस्टर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म की कास्ट चर्चा में है। फिल्म में सोल्जर का किरदार निभाने वाले अंकित सिवाच ने बताया है कि वह इस फिल्म को लगभग खोने वाले थे। इसकी वजह यह थी कि उनकी टीम ने उनके लिए बड़ी डिमांड रख दी थी।
Trending Videos
टीम ने की बड़ी डिमांड
TOI से बातचीत में अंकित सिवाच ने बताया कि किस तरह से फिल्म '120 बहादुर' उनके हाथ से लगभग निकल गई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिलने वाला है। जब यह प्रोजेक्ट उनके पास आया तो उनकी टीम ने बड़ी डिमांड रखी, जिसकी वजह से यह फिल्म उनके हाथ से जाने वाली थी।
TOI से बातचीत में अंकित सिवाच ने बताया कि किस तरह से फिल्म '120 बहादुर' उनके हाथ से लगभग निकल गई थी। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिलने वाला है। जब यह प्रोजेक्ट उनके पास आया तो उनकी टीम ने बड़ी डिमांड रखी, जिसकी वजह से यह फिल्म उनके हाथ से जाने वाली थी।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी फिल्मों से अलग 120 बहादुर
'120 बहादुर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में अंकित सिवाच के डायलॉग ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। एक्टर ने बताया 'जब मेरे पास 120 बहादुर का ऑफर आया तब मैं समझ गया कि यह दूसरे प्रोजेक्ट की तरह नहीं है। इसका एक मकसद है और इसकी अपनी खासियत है।'
'120 बहादुर' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में अंकित सिवाच के डायलॉग ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। एक्टर ने बताया 'जब मेरे पास 120 बहादुर का ऑफर आया तब मैं समझ गया कि यह दूसरे प्रोजेक्ट की तरह नहीं है। इसका एक मकसद है और इसकी अपनी खासियत है।'
अंकित सिवाच
- फोटो : इंस्टाग्राम @siwachankit
इस तरह बनी बात
अंकित के मुताबिक उनकी जानकारी के बिना, उनकी टीम की ओर से वैनिटी वैन और सुविधाओं की मांग की गई। फिल्म के युद्ध-ड्रामा सेटअप को देखते हुए, ये मांगें संभव नहीं थीं। इन सबके बारे में उन्हें पता भी नहीं था। इस पर उन्होंने कहा 'मुझे नहीं पता था कि मेरे पास ऑफर आया है। जब कास्टिंग टीम मेरे पास आई तो मैं हैरान था। मुझे नहीं लगा कि मैं इस काबिल हूं। जब मुझे पता चला तो मैंने उनसे साफ कहा, मुझे कुछ नहीं चाहिए। मैं सिर्फ फिल्म करना चाहता हूं।'
अंकित के मुताबिक उनकी जानकारी के बिना, उनकी टीम की ओर से वैनिटी वैन और सुविधाओं की मांग की गई। फिल्म के युद्ध-ड्रामा सेटअप को देखते हुए, ये मांगें संभव नहीं थीं। इन सबके बारे में उन्हें पता भी नहीं था। इस पर उन्होंने कहा 'मुझे नहीं पता था कि मेरे पास ऑफर आया है। जब कास्टिंग टीम मेरे पास आई तो मैं हैरान था। मुझे नहीं लगा कि मैं इस काबिल हूं। जब मुझे पता चला तो मैंने उनसे साफ कहा, मुझे कुछ नहीं चाहिए। मैं सिर्फ फिल्म करना चाहता हूं।'
फिल्म के बारे में
ख्याल रहे कि फिल्म '120 बहादुर' 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसका निर्देशन रजनीश घई ने किया है। इसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी का रोल निभा रहे हैं। जबकि राशि खन्ना शैतान सिंह की पत्नी शगुन कंवर के किरदार में नजर आएंगी। अंकित सिवाच सोल्जर की भूमिका में होंगे। फिल्म के गीत जावेद अख्तर ने लिखे हैं।
ख्याल रहे कि फिल्म '120 बहादुर' 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसका निर्देशन रजनीश घई ने किया है। इसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी का रोल निभा रहे हैं। जबकि राशि खन्ना शैतान सिंह की पत्नी शगुन कंवर के किरदार में नजर आएंगी। अंकित सिवाच सोल्जर की भूमिका में होंगे। फिल्म के गीत जावेद अख्तर ने लिखे हैं।