{"_id":"68db5c80e817c860c30ca47f","slug":"aishwarya-rai-surprises-influencer-aditya-madiraju-with-a-special-gift-video-goes-viral-2025-09-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Viral Video: ऐश्वर्या राय से मिलकर खुश हुए इंफ्लूएंसर आदित्य मदीराजू, अभिनेत्री ने दिया खास तोहफा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Viral Video: ऐश्वर्या राय से मिलकर खुश हुए इंफ्लूएंसर आदित्य मदीराजू, अभिनेत्री ने दिया खास तोहफा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 30 Sep 2025 09:58 AM IST
सार
Aishwarya Rai Aditya Madiraju: ऐश्वर्या राय का पेरिस से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आदित्य मदीराजू और ऐश्वर्या राय गर्मजोशी से मिल रहे हैं।
विज्ञापन
आदित्य मदीराजू, ऐश्वर्या राय
- फोटो : इंस्टाग्राम @adityamadiraju
विज्ञापन
विस्तार
ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों पेरिस में हैं। वह यहां पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेने आई हैं। 29 सितंबर को वह अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पेरिस पहुंचीं। यहां से उनके कई वीडियो वायरल हुए हैं। अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मेकअप कंटेंट क्रिएटर आदित्य मदीराजू ने ऐश्वर्या के साथ काम करने की इच्छा जताई है। इसके बाद ऐश्वर्या ने उन्हें गिफ्ट दिया है।
Trending Videos
वीडियो में क्या है?
आदित्य मदीराजू ने ऐश्वर्या को बताया कि उनकी शादी की वजह ऐश्वर्या ही हैं। उन्होंने बताया कि वह और उनके पार्टनर ऐश्वर्या के बहुत बड़े फैन हैं। इससे उनकी पहली ही डेट पर अच्छी बॉन्डिंग बन गई। आदित्य ने ऐश्वर्या को अपने पति और बेटी की एक तस्वीर भी दिखाई, जिस पर ऐश्वर्या ने खुशी से जवाब दिया। इस बीच ऐश्वर्या ने उन्हें एक मेकअप प्रोडक्ट गिफ्ट किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा 'हमारे दिलों की रानी। आपसे मिलना एक सपने जैसा था।'
आदित्य मदीराजू ने ऐश्वर्या को बताया कि उनकी शादी की वजह ऐश्वर्या ही हैं। उन्होंने बताया कि वह और उनके पार्टनर ऐश्वर्या के बहुत बड़े फैन हैं। इससे उनकी पहली ही डेट पर अच्छी बॉन्डिंग बन गई। आदित्य ने ऐश्वर्या को अपने पति और बेटी की एक तस्वीर भी दिखाई, जिस पर ऐश्वर्या ने खुशी से जवाब दिया। इस बीच ऐश्वर्या ने उन्हें एक मेकअप प्रोडक्ट गिफ्ट किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा 'हमारे दिलों की रानी। आपसे मिलना एक सपने जैसा था।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो पर फैंस कर रहे कमेंट
इस वीडियो पर आदित्य मदीराजू के फैंस कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'आपको ऐश्वर्या से मिलता देख मुझे बहुत अच्छा लगा। आप हमेशा उनसे मिलना चाहते थे।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'हम लोगों के लिए यह बहुत अच्छा दिन है। हमें तुम पर फख्र है।' एक और यूजर ने लिखा 'यह ऐसा पल है जिसे तुम जिंदगी भर याद रखोगे। बात करते हुए आप बहुत खुश थे।'
इस वीडियो पर आदित्य मदीराजू के फैंस कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'आपको ऐश्वर्या से मिलता देख मुझे बहुत अच्छा लगा। आप हमेशा उनसे मिलना चाहते थे।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'हम लोगों के लिए यह बहुत अच्छा दिन है। हमें तुम पर फख्र है।' एक और यूजर ने लिखा 'यह ऐसा पल है जिसे तुम जिंदगी भर याद रखोगे। बात करते हुए आप बहुत खुश थे।'
कौन हैं आदित्य मदीराजू?
आपको बता दें कि आदित्य मदीराजू एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। वह फैशन ब्लॉगर और डिजिटल क्रिएटर हैं। वह अपने समलैंगिक विवाह के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अमित शाह से 2019 में पारंपरिक हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया था। दोनों की एक बेटी है।
ऐश्वर्या राय का काम
ऐश्वर्या राय को आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन II' में देखा गया था। इस फिल्म में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, त्रिशा कृष्णन और प्रभु ने अभिनय किया था।
आपको बता दें कि आदित्य मदीराजू एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। वह फैशन ब्लॉगर और डिजिटल क्रिएटर हैं। वह अपने समलैंगिक विवाह के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अमित शाह से 2019 में पारंपरिक हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया था। दोनों की एक बेटी है।
ऐश्वर्या राय का काम
ऐश्वर्या राय को आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन II' में देखा गया था। इस फिल्म में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, त्रिशा कृष्णन और प्रभु ने अभिनय किया था।