सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Allu arjun and ram charan congratulates to varun tej and lavanya tripathi for welcoming baby boy

Allu Arjun: वरुण-लावण्या के पैरेंट्स बनने पर सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं, अल्लू अर्जुन-राम चरण तक ने लिखा संदेश

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Thu, 11 Sep 2025 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार

Varun-Lavanya Becomes Parents: बीते दिन टॉलीवुड अभिनेता वरुण तेज और उनकी पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। इसके बाद से ही सितारों द्वारा उन्हें तमाम बधाइयां मिल रही हैं। इस कड़ी में अल्लू अर्जुन से लेकर राम चरण तक के नाम शामिल हैं।

Allu arjun and ram charan congratulates to varun tej and lavanya tripathi for welcoming baby boy
अल्लू अर्जुन और राम चरण ने वरुण तेज को दी पिता बनने की बधाई - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साउथ अभिनेता वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी 10 सितंबर को माता-पिता बन गए। उन्होंने बेटे के रुप में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। इस खुशखबरी के आते ही सोशल मीडिया पर सेलब्स द्वारा बधाई संदेश का तांता लग गया। सभी अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं दे रहे हैं। अल्लू अर्जुन, राम चरण जैसे कई सितारों ने हाल ही में पैरेंट्स बने अभिनेता वरुण और उनकी पत्नी को बधाई दी। आइए जानते हैं किसने क्या कहा।  

loader
Trending Videos

अल्लू अर्जुन ने कहा- इस खूबसूरत सफर के लिए शुभकानाएं
साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई, जिसमें वरुण तेज अपनी पत्नी को प्यार करते दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आपको नन्हे मेहमान के आगमन पर हार्दिक बधाई। इस खूबसूरत सफर की शुरुआत के लिए आप दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं।’

विज्ञापन
विज्ञापन



राम चरण ने कहा- ईश्वर की कृपा बनी रहे
राम चरण ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, "आपके प्यारे नन्हे मेहमान के लिए बहुत-बहुत बधाई। आपका बच्चा आप दोनों और हमारे परिवार को ढेर सारी खुशियां और आनंद प्रदान करें। ईश्वर आप तीनों पर कृपा बनाए रखे।"

 

राम चरण की पत्नी उपासना ने भी दी शुभकानाएं
अभिनेता राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने भी इंस्टाग्राम पर दोनों की वरुण तेज और लावण्या की तस्वीर शेयर की बधाई दी है।

यह खब भी पढ़ें: Janhvi Kapoor: TIFF में ‘होमबाउंड’ के प्रीमियर में छाईं जान्हवी; फैंस के साथ खींची फोटो, दिया ऑटोग्राफ



चिरंजीवी ने भी दी थी बधाई
मेगास्टार चिरंजीवी ने कोनिडेला परिवार में नए मेहमान का स्वागत करते हुए इंस्टाग्राम पर प्यारी तस्वीर शेयर कर बधाई दी थी। साथ ही कैप्शन में लिखा, 'नन्हे का दुनिया में स्वागत! वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी को माता-पिता बनने की बधाई। नागबाबू और पद्मजा अब गौरवान्वित दादा-दादी बन गए हैं। नन्हे बच्चे के लिए ढेर सारी खुशियां और आशीर्वाद।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed