Pawan Singh: अंजलि राघव विवाद के बीच, पवन सिंह पर दर्ज हुई FIR; जानें कब-कब विवादों में रहे भोजपुरी स्टार
Fir Against Pawan Singh: सिंगर-एक्टर पवन सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन पर एफआईआर भी दर्ज हो गई है। जानिए कब कब विवादों में रहे पवन सिंह।

विस्तार
भोजपुरी एक्टर-सिंगर पवन सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हाल ही में हरियाणवी एक्ट्रेस-सिंगर अंजलि राघव से जुड़े विवाद के बाद अब पवन सिंह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं और उन पर एफआईआर दर्ज की गई है। भोजपुरी स्टार पर 1.57 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। जानते हैं इससे पहले पवन सिंह और कब-कब विवादों में रहे।

यह है पूरा मामला
पवन सिंह पर नदेसर के होटल और टूर एंड ट्रैवल्स कारोबारी विशाल सिंह ने आरोप लगाते हुए कोर्ट में आवेदन दिया था। उनका आरोप था कि पवन सिंह, फिल्म निर्माता अरविंद चौबे, प्रेमशंकर राय व पत्नी सीमा राय ने फिल्म बनाने के नाम पर 1.13 करोड़ रुपये वसूले, लेकिन हिस्सा नहीं दिया। फिल्म बनाकर सारा मुनाफा हड़प लिया। बाद में सीजेएम मनीष कुमार के आदेश पर पुलिस ने पवन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अंजलि राघव को गलत तरीके से छूने पर घिरे थे पवन
इससे पहले हाल ही में पवन सिंह तक विवादों में घिर गए थे, जब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वो लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर हरियाणवी सिंगर-एक्ट्रेस अंजलि राघव को गलत तरीके से छू रहे थे। अंजलि के असहज होने पर भी पवन सिंह उन्हें छू रहे थे। इसके बाद अंजलि ने एक वीडियो जारी करके पवन सिंह पर उनकी अनुमति के बिना उन्हें छूने के आरोप लगाए थे और भोजपुरी इंडस्ट्री से भी किनारा कर लिया। हालांकि, बाद में मामले को बढ़ता देख पवन सिंह ने माफी मांग ली थी।

पत्नी ने भी लगाए थे गंभीर आरोप
इस बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भोजपुरी सिंगर पर गंभीर आरोप लगाए थे। सोशल मीडिया पर एक लंबे चौड़े पोस्ट में ज्योति ने लिखा था कि पवन न सिर्फ उनकी बल्कि उनके पेरेंट्स की भी बेइज्जती कर रहे हैं। ज्योति ने पवन सिंह पर उनसे या उनके पिता से न मिलने का आरोप लगाते हुए खुद से दूरी बनाने की बात कही थी। यही नहीं ज्योति ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि उन्हें पवन सिंह की इन हरकतों से परेशान होकर आत्मदाह करने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है।
उन्होंने लिखा था कि दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है, जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही है। जब मैं आपके लायक नहीं हूं या नहीं थी तो आप ने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाया था आप मुझे वहीं छोड़ देते मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किया है कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पर और मेरे मां-बाप पे उठेगा।
यह खबर भी पढ़ेंः Anjali Raghav: ‘पवन सिंह की हरकतों पर गुस्सा आया था’, अंजलि ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री; वीडियो में बताया सच

पवन सिंह ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी उनके भाई की साली थीं। पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी। इसके अलावा भोजपुरी सिंगर-एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। दरअसल, अक्षरा और पवन सिंह का लंबे वक्त तक अफेयर चला था। लेकिन इसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।
अक्षरा ने पवन पर धोखा देने का आरोप लगाया था। यही नहीं अक्षरा ने पवन सिंह पर मारपीट करने और जबरदस्ती बिन बात के माफी मंगवाने के भी आरोप लगाए थे। वहीं पवन सिंह और खेसारी लाल के बीच भी कोल्ड वॉर देखने को मिला था। हालांकि, बाद में दोनों की सुलह हो गई, लेकिन इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कभी कोई मौका नहीं छोड़ा।