{"_id":"6926c0652508fa2f93096585","slug":"amid-smriti-mandhana-and-palash-muchhal-marriage-row-cousin-support-music-composer-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'मुश्किल दौर से गुजर रहा है पलाश..', समर्थन में उतरीं कजिन; लोगों से की अपील- उसे जज न करें","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'मुश्किल दौर से गुजर रहा है पलाश..', समर्थन में उतरीं कजिन; लोगों से की अपील- उसे जज न करें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 26 Nov 2025 02:25 PM IST
सार
Smriti Mandhana and Palash Muchhal Marriage Row: इन दिनों क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल की पोस्टपोन हो चुकी शादी चर्चा में है। शादी टलने के पीछे एक कथित चैट को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इसी बीच पलाश की एक कजिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस मामले में बड़ा अपडेट दिया है।
विज्ञापन
पलाश अपनी कजिन और स्मृति मंधाना के साथ
- फोटो : इंस्टाग्राम@pahini21
विज्ञापन
विस्तार
क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पिता की अचानक खराब हुई तबीयत के कारण पलाश संग शादी टल गई। लेकिन पोस्टपोन हुई इस शादी के बीच अब एक कथित चैट को जिम्मेदार माना जा रहा है। अफवाह है कि एक कोरियोग्राफर मैरी डिकोस्टा के साथ पलाश फ्लर्ट कर रहे थे। साथ ही स्मृति संग अपने रिश्ते को उन्होंने लॉन्ग डिसेंट कहा। इस वक्त पलाश मुंबई के एक हॉस्पिटल में हैं। इन तमाम अटकलों, अफवाहों के बीच पलाश की कजिन ने एक पोस्ट शेयर की है। इसमें वह पलाश को सपोर्ट कर रही हैं।
Trending Videos
पलाश की कजिन ने पोस्ट में क्या लिखा?
पलाश की एक कजिन नीजि टक हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पलाश की मेहंदी और हल्दी तस्वीरें शेयर की हैं। पलाश और स्मृति के साथ भी नीति की फोटो मौजूद हैं। नीति ने शादी टलने के बाद पलाश की कंडीशन पर अपडेट दिया है। वह अपनी पोस्ट में लिखती हैं, ‘पलाश आज बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। आप सबको सच जाने बिना पलाश को गलत नहीं मानना चाहिए। आज टेक्नोलॉजी इंसानों से बहुत आगे निकल गई है। इसलिए लोगों को अफवाहों के चक्कर में आकर पलाश को जज नहीं करना चाहिए। उसके लिए दुआ करें।’
विज्ञापन
विज्ञापन
ये खबर भी पढ़ें: पलाश और स्मृति की शादी टलने के बाद पलक मुछाल की आई पहली प्रतिक्रिया, गायिका ने किया ये खुलासा
कथित चैट में क्या बात सामने आई?
कथित चैट में पलाश, मैरी डिकोस्टा नाम की एक कोरियोग्राफर को यह कहते दिखे कि उनका और स्मृति का रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस है। यह रिश्ता लगभग खत्म सा है। जबकि पलाश ने शादी से पहले स्मृति मंधाना को स्टेडियम में प्रपोज किया था। संगीत और मेहंदी के फंक्शन में भी वह स्मृति पर प्यारा लुटाते दिखे। अब कथित चैट की बातें सच हैं? या झूठ इस पर पलाश की तरफ से अब तक कुछ नहीं कहा गया है। वह इस वक्त मुंबई के एक हाॅस्पिटल में भर्ती हैं।
23 नवंबर को टली स्मृति और पलाश की शादी
23 नवंबर को स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी होनी थी। लेकिन उसी दिन मीडिया को सूचित किया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी टाल दी गई है। अब स्मृति के पिता को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। लेकिन शादी की तारीख को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। बताते चलें कि पलाश भी वायरल इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनकी बहन और सिंगर पलक को हॉस्पिटल के बाहर देखा गया। पलाश के परिवार ने अब तक कथित चैट पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
कथित चैट में क्या बात सामने आई?
कथित चैट में पलाश, मैरी डिकोस्टा नाम की एक कोरियोग्राफर को यह कहते दिखे कि उनका और स्मृति का रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस है। यह रिश्ता लगभग खत्म सा है। जबकि पलाश ने शादी से पहले स्मृति मंधाना को स्टेडियम में प्रपोज किया था। संगीत और मेहंदी के फंक्शन में भी वह स्मृति पर प्यारा लुटाते दिखे। अब कथित चैट की बातें सच हैं? या झूठ इस पर पलाश की तरफ से अब तक कुछ नहीं कहा गया है। वह इस वक्त मुंबई के एक हाॅस्पिटल में भर्ती हैं।
23 नवंबर को टली स्मृति और पलाश की शादी
23 नवंबर को स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी होनी थी। लेकिन उसी दिन मीडिया को सूचित किया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी टाल दी गई है। अब स्मृति के पिता को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। लेकिन शादी की तारीख को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। बताते चलें कि पलाश भी वायरल इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनकी बहन और सिंगर पलक को हॉस्पिटल के बाहर देखा गया। पलाश के परिवार ने अब तक कथित चैट पर कोई बयान जारी नहीं किया है।