सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   thailand miss universe co owner Jakkaphong Jakrajutatip arrest warrant financial fraud investigation

मिस यूनिवर्स की सह-मालिक जक्काफोंग के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, 8.3 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 26 Nov 2025 05:10 PM IST
सार

Jakkaphong Jakrajutatip Arrest Warrant: मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की सह-मालिक जक्काफोंग जकराजुतातिप के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। क्या है पूरा मामला और क्यों जक्काफोंग के खिलाफ ऐसा किया गया, चलिए जानते हैं।

विज्ञापन
thailand miss universe co owner Jakkaphong Jakrajutatip arrest warrant financial fraud investigation
जक्काफोंग जकराजुतातिप - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थाईलैंड की बैंकॉक दक्षिण जिला अदालत ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की सह-मालिक जक्काफोंग जकराजुतातिप के खिलाफ अदालत में तय तारीख पर पेश न होने के कारण गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। जकराजुतातिप पर वर्ष 2023 में बड़े आर्थिक धोखाधड़ी मामले में आरोप तय किए गए थे और उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था। अदालत ने उनकी अनुपस्थिति को जमानत शर्तों का गंभीर उल्लंघन माना है।
Trending Videos


अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
अदालत का कहना है कि जकराजुतातिप ने न तो अदालत को अनुपस्थिति की जानकारी दी और न ही कोई कारण बताया। इसी आधार पर उन्हें देश से भागने की आशंका वाला व्यक्ति मानते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 26 दिसम्बर को तय की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


8.3 करोड़ की कथित धोखाधड़ी
अदालत में दर्ज मामले के अनुसार, जकराजुतातिप और उनकी कंपनी पर निवेशक रवीवत मश्चामडल को निगमित बांड बेचकर धोखाधड़ी करने का आरोप है। निवेशक का दावा है कि इस निवेश के बाद उन्हें लगभग तीस मिलियन बाट यानी 8.30 करोड़ का नुकसान हुआ।

यह खबर भी पढ़ें: मेकअप आर्टिस्ट को इंडस्ट्री में मिलीं धमकियां, सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी लड़ाई; बोलीं- शाहरुख-सलमान ने दिया साथ

कंपनी पहले से ही वित्तीय संकट से जूझ रही है। वर्ष 2023 में निवेशकों को भुगतान न कर पाने के बाद कंपनी ने वर्ष २०२४ में दिवालियापन अदालत में कर्ज पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की थी। कंपनी पर लगभग तीन अरब बाट का बकाया बताया जा रहा है।

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता खरीदने के बाद बढ़ी आर्थिक परेशानियां
जकराजुतातिप की कंपनी ने वर्ष 2022 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के वैश्विक अधिकार खरीदे थे, जिससे यह प्रतियोगिता खरीदने वाली पहली एशियाई कंपनी बनी थी। हालांकि बढ़ते कर्ज के कारण कंपनी ने वर्ष 2023 में अपनी आधी हिस्सेदारी एक विदेशी समूह को बेच दी। थाई वित्तीय नियामक संस्था ने जकराजुतातिप पर कंपनी के वार्षिक वित्तीय विवरण में हेरफेर के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2024 में कंपनी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। इसके बावजूद वे कंपनी की सबसे बड़ी हिस्सेदार बनी हुई हैं।

जकराजुतातिप की मौजूदगी पर सस्पेंस
जकराजुतातिप इस समय कहां हैं, इस पर कोई औपचारिक जानकारी नहीं है। बैंकॉक में हाल ही में आयोजित चौहत्तरवीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी वे दिखाई नहीं दीं। कंपनी ने एक बयान में इस दावे को खारिज किया कि जकराजुतातिप कंपनी की संपत्तियाँ बेचकर देश छोड़कर भाग गई हैं, लेकिन गिरफ्तारी वारंट पर कंपनी ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

मिस यूनिवर्स 2025 आयोजन विवादों में घिरा
इस वर्ष मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता कई विवादों का केंद्र रही। मेक्सिको की प्रतिभागी फातिमा बोश फर्नान्देज़ को वर्ष २०२५ का ताज पहनाया गया, लेकिन इससे पहले मंच पर एक थाई आयोजक द्वारा उन्हें सार्वजनिक रूप से फटकारने का वीडियो सामने आया था। रिपोर्टों के अनुसार, प्रतियोगिता से पहले दो निर्णायकों ने स्वयं को पैनल से अलग कर लिया था और एक निर्णायक ने प्रतियोगिता में “अनुचित हस्तक्षेप” का आरोप लगाया था। थाई पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि प्रतियोगिता के प्रचार में कहीं अवैध जुए से जुड़े ऑनलाइन विज्ञापन तो शामिल नहीं थे।

थाईलैंड की चर्चित हस्ती भी रहीं जकराजुतातिप
जक्काफोंग जकराजुतातिप थाईलैंड की जानी-मानी मीडिया शख्सियत हैं। वे कई लोकप्रिय कार्यक्रमों का हिस्सा रही हैं और एक ट्रांसजेंडर महिला के रूप में अपनी पहचान को लेकर मुखर भी रही हैं। गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अब यह सवाल उठने लगे हैं कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता और उनकी कंपनी के संचालन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed